हाइलाइट्स
सिक्किम भारत का एकमात्र राज्य जहां रेलवे स्टेशन नहीं है.राज्य की पहाड़ी भूगोल रेलवे निर्माण में बाधा है.रेंगपो में सिक्किम का पहला रेलवे स्टेशन बन रहा है.
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. वर्तमान में इसमें लगभग 22,593 ट्रेनें चल रही हैं और यह 18 ज़ोन में बंटा हुआ है. यही वजह है कि रेल को भारत की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक राज्य ऐसा भी है, जहां पर एक भी रेलवे स्टेशन नहीं है. स्टेशन नहीं होना तो एक बात, मगर यहां को कोई ट्रेन होकर गुजरती भी नहीं है. यह राज्य बहुत ही खूबसूरत है और इसे खूबसूरत बनाने वाली चीजों की वजह से ही यहां अब तक रेल नहीं पहुंच पाई है. इस राज्य का नाम है सिक्किम. जी हां, प्रकृति की गोद में बसा यह ब्यूटीफुल स्टेट ही भारत का बदनसीब राज्य है, जहां अब तक रेलवे लाइन नहीं बिछ पाई है.
विडम्बना यह है कि सिक्किम की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली भौगोलिक स्थितियां ही यहां रेल लाइन बिछाने में बाधा डाल रहे हैं. सिक्किम पूर्वी हिमालय में स्थित है, जहां पहाड़ियां हैं, गहरी घाटियां हैं और रास्ते बेहद संकरे हैं. इन बाधाओं के कारण रेलवे लाइनों का निर्माण करना बेहद मुश्किल और महंगा साबित होता है. हालांकि वर्तमान सरकार ने यहां रेल लाइन बिछाने का काम शुरू किया हुआ है. फरवरी 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिक्किम के पहले रेलवे स्टेशन रेंगपो का शिलान्यास किया. सिक्किम का रेंगपो स्टेशन पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ज़ोन (गुवाहाटी, असम) के अंतर्गत आएगा. काम चल रहा है और जल्द ही भारतवासी ट्रेन के जरिए अपने इस राज्य में पहुंच पाएंगे.
ये भी पढ़ें – रेलवे चलाने जा रहा है चलता-फिरता 7 स्टार होटल, ट्रेन में स्पा कराइए, जिम, वाइन सबकुछ
रेंगपो रेलवे स्टेशन तीन जिलों को जोड़ेगा. अलिपुरद्वार के डिप्टी रेलवे मैनेजर अमरजीत अग्रवाल ने बताया कि यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा, देगी बल्कि भारत की रक्षा जरूरतों को भी पूरा करेगी. यह तीन चरणों में बनेगा. पहले चरण में सेवोक से रेंगपो तक रेलवे लाइन बिछेगी. दूसरे चरण में रेंगपो से गंगटोक और फिर तीसरे चरण में गंगटोक से नाथूला तक बनेगी. 45 किलोमीटर लंबी सेवोक-रेंगपो रेलवे लाइन में पांच स्टेशन होंगे. खास बात यह है कि तीस्ता बाजार पर भारत का पहला भूमिगत स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके अलावा, सेवोक, रियांग, मेली और रेंगपो चार खुले क्रॉसिंग स्टेशन होंगे.
रेल आने से क्या बदलेगा सिक्किम में?
- पर्यटन में बढ़ोतरी: सुंदर पहाड़, बौद्ध मठ और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर सिक्किम अधिक पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
- स्थानीय व्यापार को बढ़ावा: बेहतर परिवहन से स्थानीय उत्पादों की सप्लाई आसान और सस्ती होगी.
- आर्थिक विकास: रेलवे के जरिए नई नौकरियों और निवेश के अवसर खुलेंगे.
- रक्षा क्षेत्र में मजबूती: नाथूला तक रेलवे संपर्क से सेना को बड़ा फायदा होगा.
Tags: Indian railway, Railway, Railway Knowledge
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:48 IST