कैलिफोर्निया में अभी भी तक सभी बैलेट पेपर की गिनती नहीं हुई है...
नई दिल्ली:
माइक्रा ब्लॉगिंग साइट के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर बिजनेस मैन एलन मस्क ने भारत की चुनाव व्यवस्था की तारीफ करते हुए अमेरिका की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट किया, जिसमें एक लेख की हेडलाइन है. इसमें लिखा है- भारत ने एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई. यह किसी चमत्कार से कम नहीं है. एलन मस्क ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए भारत की चुनाव प्रक्रिया की प्रशंसा की है.
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एलन मस्क ने लिखा, 'भारत में एक दिन में 64 करोड़ वोटों की गिनती हुई... लेकिन कैलिफोर्निया में अभी तक वोटों की गिनती जारी है.' अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव संपन्न हुए 2 हफ्ते से ज्यादा का समय गुजर गया है, लेकिन वोटों की गिनती अभी तक पूरी नहीं हुई है. इसे लेकर भी एक सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट किया. इस पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने इसे 'दुखद' बताया.
Meanwhile successful India, wherever cheating isn't the superior extremity of their elections: pic.twitter.com/Cg6wxot8Vy
— We the People | Populism is Democracy 🇺🇸 (@Jude_62) November 23, 2024
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को विजयी घोषित किया जा चुका है, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी तक सभी बैलेट पेपर की गिनती नहीं हुई है. कैलिफोर्निया में 1.6 करोड़ लोगों ने मतदान किया था. इनमें भी बड़ी संख्या में लोगों ने मेल के जरिए मतदान किया.
इसे भी पढ़ें :- पैदा हुआ है नया स्टार... ट्रंप ने विक्ट्री स्पीच में जिगरी यार मस्क पर खूब लुटाया प्यार