'भारत की प्रगति के लिए AI बेहद जरूरी', PM नरेंद्र मोदी ने 2047 के लिए तैयार कर लिया ये खास प्लान

4 hours ago 1

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि लोक सेवकों को नवीनतम प्रौद्योगिकीय विकास के साथ खुद को अद्यतन रखने की आवश्यकता है ताकि बढ़ते मानकों को पूरा किया जा सके. उन्होंने नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर भी जोर दिया. मोदी ने यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, नए विचार प्राप्त करने के लिए स्टार्टअप, शोध एजेंसियों और युवाओं से मदद लेने का भी सुझाव दिया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के साथ, सूचना तैयार करना भी समान रूप से आसान हो रहा है, जिससे नागरिकों को जानकारी मिल रही है और उन्हें सरकार की सभी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सशक्त बनाया जा रहा है.

मोदी ने यहां डॉ. आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में ‘कर्मयोगी सप्ताह' -- राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह -- की शुरुआत करने के बाद कहा, ‘‘लोक सेवकों को नवीनतम तकनीकी विकास के साथ खुद को अद्यतन रखने की जरूरत है ताकि वे बढ़ते मानकों को पूरा कर सकें, जिसमें मिशन कर्मयोगी मददगार साबित हो सकता है.''

लोक सेवकों की क्षमता निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सितंबर 2020 में राष्ट्रीय लोक सेवा क्षमता निर्माण कार्यक्रम या मिशन कर्मयोगी की शुरुआत की गई थी. इसमें वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ भारतीय लोकाचार पर आधारित लोक सेवा की भी कल्पना की गई है.

मोदी ने नवोन्मेषी सोच और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने विभागों से फीडबैक तंत्र की व्यवस्था करने का भी आग्रह किया.

आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) को एक अवसर के रूप में देखती है, वहीं ‘‘भारत के लिए यह एक चुनौती और अवसर दोनों प्रस्तुत करता है.''

उन्होंने दो एआई के बारे में बात की, एक ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' और दूसरा ‘एस्पिरेशनल इंडिया' (आकांक्षी भारत). प्रधानमंत्री ने दोनों के बीच संतुलन के महत्व पर जोर दिया और कहा कि अगर हम आकांक्षी भारत की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का सफलतापूर्वक उपयोग करते हैं, तो इससे परिवर्तनकारी बदलाव हो सकते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि लोक सेवा प्रशिक्षण संस्थान अलग-अलग काम करने को मजबूर होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने उनके बीच साझेदारी और सहयोग बढ़ाने की कोशिश की है. उन्होंने प्रशिक्षण संस्थानों से संचार के उपयुक्त तंत्र स्थापित करने, एक-दूसरे से सीखने, चर्चा करने और वैश्विक स्तर के सर्वोत्तम तौर तरीकों को अपनाने तथा समग्र सरकारी दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया.

मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘मिशन कर्मयोगी के माध्यम से हमारा लक्ष्य ऐसे मानव संसाधन तैयार करना है जो हमारे देश के विकास की प्रेरक शक्ति बनेंगे.'' प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि ‘‘अगर हम इसी जुनून के साथ काम करते रहेंगे तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.''

उन्होंने जोर देकर कहा कि राष्ट्रीय शिक्षण सप्ताह के दौरान मिले अनुभव ‘‘हमें कार्य प्रणालियों को बेहतर बनाने की क्षमता प्रदान करेंगे, जिससे हमें 2047 तक विकसित भारत के अपने लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी.''

प्रधानमंत्री ने पिछले 10 वर्षों में उठाए गए उन कदमों की चर्चा की, जिसका असर आज लोगों को महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह सरकार में काम करने वाले लोगों के प्रयासों और मिशन कर्मयोगी जैसी पहल के प्रभाव से संभव हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article