Last Updated:January 23, 2025, 23:34 IST
Women's U19 T20 World Cup: भारत ने लगातार तीन मैच जीतकर महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर सिक्स में जगह बना ली है. सुपर सिक्स में भारतीय टीम को 2 मैच खेलने हैं. भारतीय टीम इन मैचों जीतकर सेमीफाइनल में प्रव...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारत का महिला अंडर 19 टी20 विश्व कप में सुपर शो जारी है. भारतीय महिला टीम लगातार तीन मुकाबले जीतकर सुपर सिक्स में पहुंच गई है. टीम इंडिया सुपर सिक्स के दोनों मैचों जीतकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. भारत ने लगातार 3 मैच जीतकर 6 अंक लेकर अपने ग्रुप ए में टॉप पर रहते हुए अंतिम 6 के लिए क्वालीफाई किया . सुपर सिक्स में भारतीय टीम को दो मैच खेलने हैं. टीम इंडिया को पहले मैच में बांग्लादेश से जबकि दूसरे मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ना है . टूर्नामेंट में सबसे मजबूत टीमों में शुमार भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 60 रन से मात दी.
भारत अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के सुपर सिक्स के अपने पहले मैच में 26 जनवरी को बांग्लादेश से खेलेगा. यह मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में 28 जनवरी को स्कॉटलैंड से भिड़ेगी. ये मैच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा. सुपर सिक्स के जरिए टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी. सेमीफाइनल में 4 टीमें प्रवेश करेंगी.सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को खेले जाएंगे. इसके बाद 2 फरवरी को फाइनल खेला जाएगा.
17 विकेट गिरे पहले दिन… रोहित शर्मा फ्लॉप, चैंपियन मुंबई 120 पर ढेर, नौसिखिया टीम ने ली बड़ी लीड
भारतीय ओपनर ने खेली 49 रन की पारी
ओपनर जी तृषा की 49 रन की पारी और तेज गेंदबाजों की नई गेंद से शानदार गेंदबाजी से भारत ने अपने अखिरी ग्रुप मैच में श्रीलंका पर 60 रन की एकतरफा जीत दर्ज की.बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में त्रिशा ने 44 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया जिससे भारत को नौ विकेट पर 118 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. मिथिला विनोद (10 गेंद में 16 रन) और वीजे जोशीथा (नौ गेंद में 14 रन) ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाए.
श्रीलंका की टीम 9 विकेट पर 58 रन बना सकी
इसके बाद तेज गेंदबाज जोशीथा (17/2) और शबनम शकील (9/2) ने शुरुआती चार ओवर में दो-दो विकेट झटक कर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट परनौ रन कर दिया.अगले ओवर में कप्तान मनुडी नानायककारा के रन आउट होने से उसकी 12 रन तक आधी टीम पवेलियन पहुंच गई. श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 58 रन ही बना सकी.भारत ने ग्रुप चरण के अपने अभियान को तीन मैचों में तीन जीत के साथ खत्म किया. श्रीलंका के लिए रश्मिका सेवांडी (12 गेंद में 15 रन) ही दोहरे अंक में रन बना सकी. वह अच्छी लय में दिख रही थी लेकिन जरूरी रन रेट को कम करने के लिए पारुणिका सिसोदिया (7/2) की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में मिथिला विनोद को कैच देकर आउट हो गई.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 23:34 IST