अलवर: भिवाड़ी स्थित आस्था स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने इस वर्ष का बाल दिवस राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ मनाकर इतिहास रच दिया. यह गौरवपूर्ण अवसर देश के चुनिंदा विद्यालयों को प्राप्त हुआ, जिसमें आस्था स्पेशल स्कूल के बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान राष्ट्रपति ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और उपहार भी प्रदान किए.
प्रधानाचार्य ने इसे बताया गर्व का क्षण
विद्यालय के प्रधानाचार्य शमशेर सिंह ने इस अवसर को गर्व का क्षण बताते हुए कहा, यह बाल दिवस हमारे विद्यालय के लिए अत्यंत विशेष रहा. हमारे बच्चों को देश के सर्वोच्च मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला. यह विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. उन्होंने छात्रों और अभिभावकों के विश्वास और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया.
दिव्यांग बच्चों ने दी सफलता की मिसाल
प्रधानाचार्य शमशेर सिंह ने कहा कि बच्चों की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि जब प्रतिभा को सही मंच और प्रोत्साहन मिलता है, तो किसी भी ऊंचाई को छूना संभव है. इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ संस्था सचिव सुनिता देवी और संस्था सदस्य आर. वी. शर्मा भी मौजूद रहे.
राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट का भ्रमण
कार्यक्रम के बाद दिव्यांग बच्चों को राष्ट्रपति भवन और इंडिया गेट का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने देश की महान धरोहरों को देखा और अपनी खुशी को साझा किया.
इलाके में गर्व का माहौल
आस्था स्पेशल स्कूल के बच्चों की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में गर्व और हर्ष का माहौल है. इसने साबित किया है कि अगर बच्चों को सही दिशा और अवसर मिलें, तो वे असंभव को भी संभव कर सकते हैं.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 22:00 IST