Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 17:25 IST
PM Modi Mahakumbh Visit: महाकुंभ में लगातार कई बड़े नेता आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी महाकुंभ पहुंचेगे. उनके दौरे को लेकर तारीख आ गई है. यहां जानें डिटेल्स...
प्रयागराजः महाकुंभ में देश -दुनिया से कई लोग पहुंच रहे हैं. बड़े-बड़े नेताओं के बाद अब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने वाले हैं. उनके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आस्था के महासमागम में पहुंचेंगे. सभी कुंभ मेले में आने का शेड्यूल सामने आ गया है.
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचेंगे. तो वहीं, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 1 फरवरी को कुंभ मेले में पहुंचेंगे. इसके अलावा देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी आगामी 10 फरवरी को महाकुंभ में पहुंचेंगी. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को त्रिवेणी संगम में स्नान करने पहुंचेंगे. गृहमंत्री के स्नान को लेकर शेड्यूल जारी किया जा चुका है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के संगम स्नान, गंगा पूजन और अधिकारियों से बैठक का समय तय हो गया है.
यह भी पढ़ेंः सैफ अली खान पर एक और मुसीबत, 15000,0000000 की संपत्ति होगी जब्त! एक्टर जवाब देने नहीं पहुंचे HC
सीएम योगी कल लगाएंगे आस्था की डुबकी
प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. जिसमें प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2019 कुम्भ मेले में भी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ संगम में डुबकी लगाई थी. तब मुख्यमंत्री के साथ अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु संतों ने भी संगम में स्नान किया था.
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस बार महाकुंभ में लगभग 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियों के जवानों को प्रयागराज में तैनात किया गया है. अब पीएम मोदी और राष्ट्रपति के आने से पहले सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर है. चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही मेले में लगे हाईटेक कैमरों की मदद से भी सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है.
Location :
Allahabad Cantonment,Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 17:25 IST
महाकुंभ आने वाले हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और CM योगी भी जाएंगे