Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 01, 2025, 11:09 IST
Mahakumbh Mela: महाकुंभ में रोजाना आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि कई देशों की आबादी के बराबर लोग यहां आस्था की डुबकी लगा चुके हैं.
प्रयागराजः महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा दुनिया भर के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. बीते 19 दिनों में पाकिस्तान और इंडोनेशिया की आबादी के बराबर लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. अब बारी अमेरिका की आबादी का रिकॉर्ड तोड़ने की है. आने वाले 24 घंटे में अमेरिकी की आबादी से ज्यादा लोग संगम में स्नान करेंगे. अब तक लोगों के इकट्ठा होने के सारे रिकॉर्ड महाकुंभ मेले में टूटते हुए नजर आ रहे हैं.
प्रयागराज महाकुंम 2025 में रोजाना एक नया विश्व रिकार्ड बनता हुआ नजर आ रहा हैं. महाकुंभ में अब तक आबादी के लिहाज से दुनिया के चौथे-पांचवे सबसे बड़े देश इंडोनेशिया और पाकिस्तान की आबादी से कहीं अधिक लोग 32 करोड़ लोग महज 19 दिन के अंदर स्नान कर चुके हैं. अगले 24 घंटे में अमेरिका की आबादी से अधिक लोग स्नान कर नया विश्व रिकार्ड बनाएंगे.
यह भी पढ़ेंः दरगाह के पास फटे कपड़ों में घूमता था युवक, पुलिस से टोका तो बोला – ‘मैं तो यहां…’ सुनते ही भागे अफसर
बता दें कि, 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 32 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. दुनिया के 195 में से 192 देश ऐसे हैं, जिनकी जनसंख्या 30 करोड़ से कम है. जनसंख्या के लिहाज से विश्व के चौथे और पांचवें सबसे बड़े देश इंडोनेशिया और पाकिस्तान की आबादी भी 30 करोड़ से कम है. ऐसे में 19 दिनों में ही पाकिस्तान और इंडोनेशिया की जनसंख्या से कहीं ज्यादा श्रद्धालु जहां पहले ही संगम में डुबकी लगाकर एक नया रिकार्ड बना चुके हैं.
अब दुनिया की तीसरी सर्वाधिक जनसंख्या 34.64 करोड़ संयुक्त राज्य अमेरिका की है. ऐसे में महाकुंभ 2025 में अब अगले 24 घंटे के अंदर अमेरिका की जनसंख्या से भी अधिक लोग संगम में स्नान कर एक नया इतिहास रचने जा रहे हैं. हालांकि योगी सरकार ने महाकुंभ के शुभारंभ से पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि महाकुम्भ-2025 में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी 40 से 50 करोड़ लोग महाकुम्भ में स्नान करेंगें.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 01, 2025, 11:09 IST
महाकुंभ में पूरे पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने लगाई डुबकी, अब बारी अमेरिका की