मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग हो गई है और अब नतीजों का इंतजार है. महाराष्ट्र ही नहीं, देश की नजर इस बात पर टिकी है कि विधानसभा चुनाव का नतीजा किसके पक्ष में होगा. एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी तो कर दी है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने महायुति के पक्ष में अपनी भविष्यवाणी की है. उनका कहना है कि महायुति की सरकार बन सकती है. हालांकि, एग्जिट पोल हमेशा सही हो जाएं, यह जरूरी नहीं. इसलिए अभी से ही सभी दल अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुके हैं. अब सवाल है कि अगर महायुति 145 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंचता है तो फिर उसकी सरकार कैसे बनेगी? इसके लिए भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन ने प्लान बी तैयार कर रखा है.
जी हां, महाराष्ट्र चुनाव के रिजल्ट में 145 के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाने पर अब महायुति ने अभी से ही मोर्चाबंदी शुरू कर दी है. बहुमत का आंकड़ा नहीं पहुंचने पर महायुति छोटे घटक दलों को अपने साथ लाने की कोशिश करेगा. महायुति ने इसके लिए प्लान बी तैयार किया है. महायुति के नेता विश्वास जता रहे हैं कि वे सत्ता में आएंगे. सूत्रों ने जानकारी दी है कि बहुमत से दूर रहने पर महायुति के नेताओं ने छोटे दलों से बातचीत शुरू कर दी है. छोटे घटक दलों को साथ लेकर महागठबंधन सरकार बनाने का प्रयास किया जायेगा. यह भी समझा जा रहा है कि महायुति सरकार गठन में समर्थन देने पर घटक दलों को सत्ता में हिस्सेदारी दी जायेगी.
जानिए महायुति का प्लान बी
महायुति अब उन घटक दलों को एक साथ लाने की कोशिश में जुटा है, जो महा विकास अघाड़ी गठबंधन में नहीं हैं और स्वतंत्र रूप से लड़े हैं. इनमें बहुजन विकास अघाड़ी, एमएनएस और प्रहार जनशक्ति जैसी पार्टियां शामिल हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि महायुति इन छोटे दलों के नेताओं के संपर्क में है. हालांकि, महाविकास अघाड़ी को भी एग्जिट पोल पर यकीन नहीं है. वह भी अपनी जीत का दावा कर रहा है. ऐसे में महाविकास अघाड़ी में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी. महाविकास अघाड़ी ने बागी निर्दलीय उम्मीदवारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है. महाविकास अघाड़ी के नेता ऐसे उम्मीदवारों के संपर्क में हैं, जो जीत सकते हैं. नतीजों के दिन महाविकास अघाड़ी नेताओं की नजर प्रदेश भर के काउंटिंग सेंटर पर होगी.
सीएम फेस पर क्या है लोगों की राय
अगर एग्जिट पोल के अनुमान सही होते हैं तो महायुति की सरकार आसानी से बन सकती है. हालांकि, सीएम कौन होगा, इस पर सस्पेंस है. एग्जिट पोल में लोगों से जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए पंसदीदा उम्मीदवार का नाम पूछा गया तो इसमें 31 प्रतिशत लोगों ने एकनाथ शिंदे को सीएम फेस की पहली पसंद बताया है. वहीं देवेंद्र फडणवीस को 12 और उद्धव ठाकरे को 18 प्रतिशत लोगों ने सीएम की पंसद के तौर पर चुना है.
कौन-कितनी सीटों पर चुनावी मैदान में
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
Tags: Maharashtra Elections, Maharashtra News
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 12:06 IST