Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 23:15 IST
Yamuna Authority Master Plan 2041: ग्रेटर नोएडा में एक के बाद एक नए-नए प्रोजेक्ट की तैयारी है. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब यहां 2041 मास्टर प्लान की तैयारी तेज कर दी गई है.
मास्टर प्लान 2041:शुरू हुआ यूपी के इस शहर में जमीन अधिग्रहण का कार्य, बसाए जाएंग
ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला दिन प्रतिदिन विकास की रफ्तार पकड़ता जा रहा है. ग्रेटर नोएडा के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाद अब प्राधिकरण 2041 मास्टर प्लान को लेकर पूरी तरह से एक्टिव है. इसी क्रम में यमुना विकास प्राधिकरण ने लैंड बैंक के लिए मास्टर प्लान 2041 में शामिल सेक्टरों में जमीन अधिग्रहण शुरू कर दिया है. गौतम बुद्ध नगर और अलीगढ़ जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं.
ये हैं प्राधिकरण का खास प्लान
यमुना विकास प्राधिकरण 5065.145 हेक्टेयर जमीन लैंड बैंक के लिए अधिग्रहित कर रहा है. भविष्य में इस जमीन पर 10 नए सेक्टर विकसित कर अनेक योजनाओं में जमीनों का आवंटन होगा. इसमें टप्पल में लॉजिस्टिक पार्क भी शामिल है.
इतना बजट किया गया आवंटन
यमुना विकास प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में जमीन अधिग्रहण के लिए 6,06,300 लाख रुपए का बजट आवंटन किया था लेकिन मास्टर प्लान 2041 की वजह से प्राधिकरण जमीन अधिग्रहण के कार्य को रफ्तार नहीं दे सका.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ज्यादातर जमीन
17 अक्टूबर 2024 को मास्टर प्लान 2041 को स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने अधिग्रहण प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाया है. नए सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजने के बाद सामाजिक समघाट निर्धारण की प्रक्रिया भी तेजी के साथ शुरू की जा चुकी है.
10 सेक्टरों के लिए इतनी जमीन
प्राधिकरण की तरफ से 10 नए सेक्टरों के लिए 5065.145 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसमें ज्यादातर सेक्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास के हैं.
एयरपोर्ट की वजह से बढ़ेंगी गतिविधियां
प्राधिकरण को आशंका है कि एयरपोर्ट के नजदीक होने की वजह से अतिक्रमण की गतिविधि तेजी से बढ़ेगी. इससे पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर योजनाओं के लिए लैंड बैंक तैयार किया जा रहा है. टप्पल लॉजिस्टिक पार्क के लिए अलीगढ़ जिले की खैर तहसील के डोरपुर श्यारोल में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वॉटरपाल बजाना अर्बन सेक्टर में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 23:15 IST