Last Updated:January 19, 2025, 12:25 IST
Sikar News: शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. पहली से आठवीं तक के बच्चों की तीन विषयों में कमियों का पता लगाने के लिए राजस्थान के सभी जिलों में यह परीक्षा आयोजित...और पढ़ें
सीकर:- शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत होने वाली परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. पहली से आठवीं तक के बच्चों की तीन विषयों में कमियों का पता लगाने के लिए राजस्थान के सभी जिलों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 21 और 22 जनवरी को आयोजित होगी. मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान की यह परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी और गणित विषय की होगी.
ये है परीक्षा का समय
आपको बता दें, कि 21 जनवरी को सुबह 11 से 12 बजे के बीच तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों का हिंदी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दोपहर 1 से 2 बजे के बीच तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, और 22 जनवरी को 11 से 12 बजे के बीच तीसरी से आठवीं तक के बच्चों की गणित विषय की परीक्षा होगी. आपको ये भी बता दें, कि इस परीक्षा में विद्यार्थी जिस कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, उससे पहले वाली कक्षाओं से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे. वहीं, इस परीक्षा के तहत बच्चों की पिछली कक्षा की कमियों का पता चल सकेगा.
गणित की दो भाषाओं में होगी परीक्षा
आपको बता दें, कि इस परीक्षा में कक्षा 3 से 5 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक ही पेज पर होंगे, जबकि छठी से आठवीं तक के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका अलग-अलग होंगे. प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका पर रफ कार्य करने पर पाबंदी रहेगी. वहीं, हर सवाल के लिए चार विकल्प होंगे, और गणित विषय का पेपर दो भाषाओं में होगा.
शाला दर्पण पर स्कैन होगी उत्तर पुस्तिका
आफको बता दें, शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार शिक्षकों को शाला दर्पण शिक्षक एप पर उत्तर पत्र स्कैन करके अपलोड करने होंगे. वहीं, उत्तर पुस्तिका स्केन करके अपलोड करने की आखिरी तारीख 25 जनवरी है. इस परीक्षा में 20 सवाल पूछे जाएंगे, और प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाएगा.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
January 19, 2025, 12:25 IST