Last Updated:January 19, 2025, 15:41 IST
Sasaram Municipal Corporation Poster war: इन दिनों सासाराम नगर निगम में पोस्टर वॉर चर्चा का विषय बना हुआ है जहां सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौक सहित नगर के अन्य स्थानों पर लगे कुछ पोस्टरों ने शहर का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है.
प्रतिकात्मक तस्वीर
रोहतास. पहले पोस्टर में उपमहापौर के पति चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं, दूसरा पोस्टर उपमहापौर सत्यवती देवी का है, जिसमें नगर निगम में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने की बात लिखी गई है. इन पोस्टरों ने नगर निगम के विकास कार्यों से ध्यान हटाकर विवादों और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को हवा दे दी है.
महापौर काजल कुमारी द्वारा लगाए गए पोस्टर में उपमहापौर पति चंद्रशेखर सिंह उर्फ शेखर पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पोस्टर में चंद्रशेखर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने अपने जीवित पिता को मृत घोषित किया और घोटाले में लिप्त रहे. साथ ही, पोस्टर में इस मामले का खुलासा करने के लिए लोगों को इकट्ठा होने की बात कही गई है.
भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने की बात
दूसरी ओर, उपमहापौर सत्यवती देवी द्वारा लगाए गए पोस्टर में महापौर काजल कुमारी पर नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. पोस्टर में स्पष्ट किया गया है कि नगर निगम में जारी अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के विरोध में सत्यवती देवी धरना देने जा रही है.
उपमहापौर सत्यवती देवी का बयान
लोकल 18 ने इस मामले को लेकर उपमहापौर सत्यवती देवी से बात की. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नगर निगम में भ्रष्टाचार, टैक्स में वृद्धि और नल जल की फेलियर के खिलाफ धरने की घोषणा की गई थी. सत्यवती का आरोप है कि उनके इस कदम से नाराज होकर महापौर काजल कुमारी द्वारा व्यक्तिगत हमले किए और उनके पति समेत पूरे परिवार पर पोस्टर के माध्यम से झूठे आरोप लगाए. सत्यवती देवी ने बताया कि महापौर ने चुनाव के समय शहर में नाला निर्माण और सफाई के नाम पर वोट मांगे थे, लेकिन आज विकास का कहीं अता-पता नहीं है. निगम में अब तक 2 साल बाद भी कई स्थानों पर नल-जल योजना शुरू नहीं हो पाई है. यही वजह है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया.
क्या बोले उपमहापौर पति चंद्रशेखर सिंह
वहीं, चंद्रशेखर सिंह पर लगे आरोपों को लेकर लोकल 18 ने उनसे बात की. पोस्टर में उन पर अपने जीवित पिता को मृत घोषित करने और रंगदारी मांगने के आरोप लगाए गए थे. इस पर चंद्रशेखर सिंह ने सफाई दी कि उनके पिता संन्यास लेकर घर छोड़ चुके हैं और कभी घर नहीं आते. उन्होंने यह भी कहा कि रंगदारी के आरोप झूठे हैं और जमीन विवाद से जुड़े मामले को लेकर उनके खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया गया है.
वार्ड पार्षदों का पक्ष
वार्ड नंबर 3 के पार्षद जितेंद्र कुमार ने सत्यवती देवी के धरने को विकास के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि सत्यवती देवी जिन मुद्दों पर धरना दे रही है, उन सभी मुद्दों पर पहले ही उनकी सहमति थी. यह धरना महज राजनीति से प्रेरित है. महापौर और उपमहापौर के बीच चल रहे इस विवाद ने नगर निगम के विकास कार्यों को ठप कर दिया है. पोस्टर वॉर और आरोप-प्रत्यारोप की इस राजनीति से जनता के हितों का क्या होगा, यह एक बड़ा सवाल है.
First Published :
January 19, 2025, 15:41 IST