Last Updated:January 19, 2025, 18:10 IST
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से डोनाल्ड ट्रंप ने मुलाकात की है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सत्ता संभालने जा रहे हैं. शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी से मुलाकात की है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले वाशिंगटन डीसी में रात्रिभोज दिया था, जिसमें मुकेश अंबानी और से यह मुलाकात हुई. अंबानी परिवार उन खास लोगों में शामिल है, जिन्हें ट्रंप ने अपने शपथ ग्रहण का न्योता भेजा था.
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. वे दूसरी बार अमेरिका की सत्ता संभालने जा रहे हैं. यह घटना अमेरिकी इतिहास में दर्ज होगी क्योंकि ट्रंप काफी ताकतवर सियासी शख्स के रूप में फिर वापसी कर रहे हैं. समारोह के दौरान जेडी बेंस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे.
इस समारोह में दुनिया के सबसे धनी व्यक्तियों में शुमार मुकेश अंबानी समेत तमाम बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. यह मुलाकात भारत के साथ अमेरिका के आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देने के ट्रंप प्रशासन की पहल का एक उदाहरण है. यह वैश्विक मंच पर भारतीय कारोबारियों के बढ़ते प्रभाव को भी उजागर करता है.
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
First Published :
January 19, 2025, 18:10 IST