झुंझुनूं: जिले के मलसीसर इलाके में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। शाम 4 बजे के करीब रामपुरा गांव के पास दो बोलेरो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों में पति-पत्नी और एक चालक शामिल हैं। हादसे में एक बोलेरो पलट गई, जिससे घायलों की स्थिति और गंभीर हो गई।
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में बीदासर निवासी जमनादत्त और उनकी पत्नी रत्नी, मलसीसर के भूतिया का बास निवासी बोलेरो चालक रणवीर सिंह की मौत हो गई। जमनादत्त और उनकी पत्नी अपने ससुराल लिखवा से लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल एक महिला को जयपुर रेफर किया गया है। जबकि दूसरी बोलेरो में सवार तीन अन्य घायलों को बीडीके जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा रामपुरा बासड़ी के पास एक ढलान पर हुआ। पुलिस के अनुसार, एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दूसरी गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बोलेरो पलट गई और तेज धमाका हुआ। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
(रिपोर्ट-अमित शर्मा, झुंझुनूं )