Last Updated:January 19, 2025, 23:49 IST
EV Market Survey : ई-वाहन बाजार को लेकर हाल में एक सर्वे किया गया है, जिसमें पता चला है कि अगर कंपनियां एक समस्या को हल कर लें तो 100 में 64 लोग अपनी अगली गाड़ी ई-कार ही खरीदेंगे. इसमें भारत भी शामिल है.
नई दिल्ली. क्या आप भी अपना अगला वाहन ई-कार खरीदना चाहते हैं. आपका जवाब भले ही कुछ भी हो, लेकिन दुनिया के अलग-अलग हिस्सो में हुए सर्वे में पता चला है कि 100 में से 64 लोग अपना अगला वाहन ई-कार ही खरीदते हैं. टाटा कंसल्टेंसी सर्सिवेज (टीसीएस) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि भारत सहित दुनिया के विभिन्न हिस्सों में 10 में से छह से अधिक उपभोक्ता अगला वाहन खरीदते समय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर विचार करने को तैयार हैं. वैसे इस बारे में फैसला लेने से पहले उनके मन में एक ही सवाल आता है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि ई-वाहन खरीदने की इच्छा रखने वाले 60 प्रतिशत लोग चार्जिंग ढांचे को एक बड़ी चुनौती मानते हैं. यानी इस समस्या का हल निकल आए तो लोग ई-कार खरीदने के लिए आसानी से फैसला ले सकेंगे. टीसीएस ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मौजूद लोगों के बीच कराए गए एक अध्ययन के ये नतीजे जारी किए हैं. इनमें से 56 प्रतिशत लोग एक ईवी के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 35 लाख रुपये) तक का भुगतान करने को तैयार दिखे.
सर्वे में सभी को किया शामिल
टीसीएस ने अपने बयान में कहा कि अध्ययन में वाहन विनिर्माता, चार्जिंग ढांचा खड़ा करने वाले, वाहनों का बेड़ा संचालित करने वाले, उपभोक्ता और ईवी को प्रोत्साहन देने वाले लोग शामिल थे. इसका मतलब है कि इस सर्वे में सभी हितधारकों को शामिल किया गया था. इसके मुताबिक, 90 प्रतिशत विनिर्माताओं का मानना था कि बैटरी प्रौद्योगिकी में सुधार से इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और चार्जिंग गति बढ़ेगी. निकट भविष्य में ईवी के डिजाइन और प्रदर्शन पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.
कंपनियों ने भी माना एक ही चीज मुसीबत
सर्वे में शामिल 74 प्रतिशत विनिर्माताओं ने कहा कि चार्जिंग ढांचे की उपलब्धता ईवी बाजार की वृद्धि को सीमित करने वाली सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है. करीब 60 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने चार्जिंग ढांचे को बड़ी चुनौती बताया, जबकि उनमें से 64 प्रतिशत ने ईवी को अपने अगले वाहन के रूप में चुनने की संभावना जताई. इसके साथ ही 56 प्रतिशत प्रतिभागी पारंपरिक वाहनों की तुलना में ईवी के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर तक का भुगतान करने को तैयार हैं.
अमेरिका में 72 फीसदी लोग खरीदेंगे ईवी
दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका में 72 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अपने अगले वाहन के रूप में ईवी खरीदने की संभावना जताई है. टीसीएस के अध्यक्ष (विनिर्माण) अनुपम सिंघल ने कहा कि ईवी उद्योग एक निर्णायक चौराहे पर है, जो पैमाने और परिवर्तन की जटिलताओं को रेखांकित कर रहा है. जहां करीब दो-तिहाई उपभोक्ता अपने अगले वाहन के रूप में ईवी चुनने को तैयार हैं, वहीं निर्माताओं को उन्नत बैटरी प्रौद्योगिकी, जटिल वाहन डिजाइन और उत्पादन से जुड़े अर्थशास्त्र जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 23:49 IST