Last Updated:January 19, 2025, 23:55 IST
Kannauj latest quality : लाभ उठाने के लिए आधार, पैन, बैंक स्टेटमेंट और बिजली का बिल पर्याप्त
बेरोजगार युवा शुरू कर सकते हैं अपना रोजगार, इस योजना के लाभ से
कन्नौज. यूपी के कन्नौज में रोजगार शुरू करने का इरादा रखने वाले युवा किसानों के लिए अच्छी खबर है. अगर कोई किसान खाद्य पदार्थ का कोई रोजगार शुरू करना चाहता है तो जिला उद्यान विभाग में उनके लिए खास योजना लेकर आया है. इसका नाम ‘सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना’ है. इस योजना में लाभार्थी को 35% की सब्सिडी मिलेगी. लाभार्थी इससे खाने-पीने से जुड़ा कोई भी कारोबार शुरू कर सकता है. इसमें अधिकतम सब्सिडी 10 लाख रुपये रहेगी. ब्याज के दरों पर केंद्र सरकार की तरफ से छूट मिलेगी.
क्या है योजना
इस योजना के तहत नवीन सूक्ष्म खाद प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना और मौजूदा सूक्ष्म खाद उद्योगों के उन्नयन के लिए 10 लाख रुपये क्रेडिट लिंक सब्सिडी की सुविधा मिलेगी. तकनीकी सिविल कार्य पत्र परियोजना लागत का 30% से अधिक नहीं होना चाहिए. लाभार्थी को परियोजना लागत के न्यूनतम 60% और अधिकतम 90% तक बैंक से ऋण लेना होता है. लाभार्थी का स्वयं का योगदान लागत का न्यूनतम 10% होना चाहिए. यह योजना खाद्य उत्पादकों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर जोर देने वाली है.
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, भूमि दस्तावेज/ किरायनामा, स्थानीय पता हेतु बिजली का बिल या राशन कार्ड होना चाहिए. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए https://pmfme.mofpi.gov.in/#/ पर लॉगिन करना होगा. आवेदनकर्ता जिला उद्यान विभाग कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकता है.
क्या बोले अधिकारी
लोकल 18 से बात करते हुए जिला उद्यान अधिकारी सीपी अवस्थी बताते हैं कि इस योजना के तहत किसी भी तरह का खाद्य पदार्थ बनाने का काम किया जा सकता है. कन्नौज के इत्र उद्योग में खाने वाला इत्र बनाने वाले लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
Location :
Kannauj,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 23:55 IST
फूड से जुड़ा करना चाहते हैं रोजगार, यहां करें संपर्क, मिलेगी 10 लाख सब्सिडी