Last Updated:January 19, 2025, 21:18 IST
Liquor Smuggling: देवरिया से बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, इसके बाद बदमाशों को पकड़ने के लिए मुहिम चलाई गई. पुलिस ने चेकिंग के लिए नाकाबंदी की और यहां एक वाहन को रोका गया. इस वाहन...और पढ़ें
देवरिया. दूध वाहन के बार-बार बिहार जाने की खबर मिलते ही देवरिया जिले की मईल पुलिस सतर्क हो गई. इसी बीच मुखबिर ने ऐसी सूचना दी, जिस पर आसानी से विश्वास नहीं हो सकता था. ऐसे में पुलिस ने कड़ी नाकाबंदी करते हुए चेकिंग शुरू कर दी. तभी दूध वाहन लिखा पिकअप रोका गया. इसमें सवार लोगों ने पुलिस को बताया कि वाहन में दूध रखा हुआ, लिहाजा जाने दिया जाए. लेकिन पुलिस ने कहा कि तलाशी तो देनी ही होगी. इसके बाद जो हुआ, कि मौके पर दौड़े-दौड़े अफसर पहुंचे और फौरन कार्रवाई करने लगे. इस मामले के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि सूचना मिली थी कि भागलपुर चौराहे के पास बड़े पैमाने पर शराब तस्करी हो रही है. पुलिस ने छापा मार कर 85 पेटी अवैध देशी शराब को बरामद किया है. वहीं, मौके से 4 शराब तस्करों को अरेस्ट किया है जो जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने एक पिकअप वाहन, एक बोलेरो गाड़ी को भी सीज किया है जिसका नंबर प्लेट फर्जी और चेचिस नंबर भी खुरचा हुआ था. इन्हीं वाहनों से दूध के कंटेनर में छिपा कर शराब बिहार राज्य भेजी जा रही थी. पुलिस शराब तस्करी के साथ ही वाहन की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा केस में सबसे चौंकाने वाला खुलासा, शारिक साठा गैंग का गुर्गा अरेस्ट
दूध के 60 पेटी प्लास्टिक कंटेनर बरामद
सीओ रुद्रपुर अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस ने मौके से पुलिस को 60 पेटी प्लास्टिक के दूध का कंटेनर भी बरामद किया है. साथ ही 6 मोबाइल भी बरामद हुआ है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह शराब की खेप देवरिया जिले के किस दुकान से बिहार राज्य जा रही थी. अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि इस पूरे रैकेट को पकड़ा जाएगा. एक पिकअप से इतना अधिक माल बरामद हुआ है तो ऐसे कई पिकअप इस काम में लगे हुए हैं. आरोपियों से पूछताछ करने के बाद शराब तस्करों के पूरे गिरोह को अरेस्ट करेंगे. ये लोग लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे, लेकिन अब किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.
Location :
Deoria,Deoria,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 21:18 IST
बार-बार बिहार जाता था दूध वाहन, पुलिस ने ली तलाशी, मिला कुछ ऐसा, सबके उड़े होश