Last Updated:January 19, 2025, 21:05 IST
Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल जेल की सजा सुनाई गई है. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ की सरकार ने उनकी बीवी को भी नहीं बख्शा. इमरान खान के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल की सजा के बाद अब उनके करीबी टारगेट पर हैं. पाकिस्तानी आर्मी के चीफ जनरल असीम मुनीर ने उनके करीबी सैन्य अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. उनके करीबी अफसरों पर जनरल असीम मुनीर का हंटर चला है. पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जनरल असीम मुनीर ने 100 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. इनमें से 35 अधिकारियों को सेना से बाहर निकला दिया गया है. मतबल उनको बर्खास्त कर दिया गया है.
पाकिस्तान में 9 मई को हुई घटना के बाद पाकिस्तान फौज के जनरल असीम मुनीर ने ब्रिगेडियर शोएब के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की थी. इस जांच के पीछे यह पता लगाना था कि इमरान खान से सहानुभूति रखने वाले कौन-कौन से फौजी अफसर हैं. ब्रिगेडियर शोएब की जांच के दौरान ऐसे 100 फौजी अधिकारियों को चिह्नित किया गया. इन इन अफसरों के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ अच्छे संबंध थे, क्योंकि पाकिस्तानी फौज की इमरान खान से लगातार बात चल रही थी. फौज को यह उम्मीद थी कि इमरान खान जेल में रहने के दौरान उनकी शर्तें मान लेंगे और जेल से बाहर निकल आएंगे. इस स्थिति में इन फौजी अफसरों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी.
पहले पाकिस्तान और अब चीन…मोहम्मद यूनुस किस बात की निकाल रहे खुन्नस? भारत के खिलाफ एक्सिस ऑफ एविल
जनरल असीम मुनीर का एक्शन
इमरान खान से वार्ता विफल होने के बाद जब इमरान खान को 14 साल की सजा सुना दी गई. उसके बाद पाकिस्तान फौज के जनरल असीम मुनीर ने इमरान खान के इन करीबी फौजी अधिकारियों पर भी अपना चाबुक चला दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 15 फौजी अफसरों को बिना पेंशन के बर्खास्त किया गया है, जबकि 20 फौजी अफसरों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई है. 50 फौजी अधिकारियों को उनकी गलती न होने के बावजूद सेवानिवृत्ति कर दिए गए हैं. पांच अधिकारियों के खिलाफ उनकी सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल रिपोर्ट लगाई गई है और 10 अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई है. इन फौजी अधिकारियों में अनेक रैंक के अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं.
इमरान खान को सीधा संदेश
पाकिस्तान फौज के जनरल असीम मुनीर के इस कदम के पीछे बताया जा रहा है कि वह अब इमरान खान को सीधे संदेश देना चाहते हैं कि उनसे सहानुभूति रखने वाले किसी भी अफसर को बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही इस सजा के द्वारा जनरल असीम पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मानसिक तौर पर तोड़ना चाहते हैं, जिससे आने वाले भविष्य में यदि दोनों के बीच सुलह की कोई बात चले तो इमरान खान ज्यादा आनाकानी न करे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 21:05 IST