Last Updated:January 19, 2025, 18:03 IST
Bigg Boss 18 Finale: रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का सफर होने की कगार पर पहुंच चुका है. आज फिनाले में विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा. इस बीच अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ 'बिग बॉस' के सेट पर पहुंचीं, लेकिन उन्होंने...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अंकिता ने 'बिग बॉस 18' के सेट पर पोज देने से किया इनकार.
- 'बिग बॉस 18' के ग्रैंड फिनाले में होगा विजेता का ऐलान.
- अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वीडियो वायरल.
नई दिल्ली. रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले आज यानी 19 जनवरी को होने जा रहा है. विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और चुम दरांग फिनाले में पहुंच चुके हैं. खबर है कि ‘बिग बॉस’ के आखिरी एपिसोड में पूर्व कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ नजर आएंगी. रविवार को अंकिता सेट पर कैजुअल कपड़ों में नजर आईं, लेकिन उन्होंने पैपराजी के सामने पोज देने से मना कर दिया. इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर अंकिता लोखंडे ऑरेंज कुर्ता और पायजामा पहने हुए पहुंचीं. उन्होंने अपने बालों को तौलिये से ढका हुआ था. वहीं, विक्की जैन पैपराजी के लिए मुस्कुराते हुए दिखते हैं. हालांकि, इस दौरान अंकिता ने पोज देने से मना कर दिया और उनसे विक्की की तस्वीरें लेने के लिए कहा.
मन्नारा चोपड़ा ने बताया किनके बीच है असली टक्कर
इससे पहले रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट मन्नारा चोपड़ा ने विनर को लेकर बात की. उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि फिनाले में विवियन डीसेना और रजत दलाल के बीच कड़ी टक्कर होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अब देखना होगा कि बिग बॉस का विनर एक्टर बनता है या फिर सोशल मीडिया क्रिएटर. खबरों के मुताबिक, ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले एपिसोड में सबसे पहले ईशा सिंह बाहर होंगी.
फिनाले में बेटे जुनैद संग शामिल होंगे आमिर खान
इस बीच एल्विश यादव मुंबई के फिल्म सिटी में ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले सेट पर पहुंच चुके हैं. वह राजत दलाल को सपोर्ट कर रहे हैं. ‘बिग बॉस’ के फैंस फिनाले एपिसोड को ओटीटी जियोसिनेमा पर लाइव देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की जरूरत होगी. ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में कई सेलेब्स भी शामिल होंगे. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान फिल्म ‘लवयापा’ को प्रमोट करने के लिए पहुंचेंगे. इस दौरान खुशी कपूर भी मौजूद होंगी.
First Published :
January 19, 2025, 18:03 IST
Bigg Boss 18 के सेट पर पहुंचीं अंकिता, पैपराजी को पोज देने से किया मना