औरंगाबाद:- औरंगाबाद जिले के एक मात्र सदर अस्पताल, जो कहने को तो मॉडल अस्पताल है, लेकिन इसके करतूत ने पूरे सिस्टम को शर्मसार कर दिया है. जिस अस्पताल में गरीबों की सुविधाओं के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, उसी मॉडल अस्पताल में इलाजरत गरीब मरीजों को जिन्दा ही फेंकवा दिया जाता है. दअरसल मामला बीते मंगलवार का है, जहां सदर अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी के आदेशानुसार एक इलाजरत मरीज को जिन्दा ही बारुण थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के झाड़ियों में फेंक दिया जाता है, जिससे तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो जाती है. इसकी खबर बारुण थाना पुलिस को मिली. पुलिस ने शव को बरामद किया, तो उसे सदर अस्पताल का चादर शव से लिपटा मिला. बारुण पुलिस मामले की जांच करते हुए सदर अस्पताल पहुंची, जहां सीसीटीवी फुटेज में इस मामले से जुड़ी कई जानकारी मिली.
अधिकारी ने जिंदा मरीज को फेंकवाया
बारुण थानाध्यक्ष ने लोकल 18 को बताया कि सदर अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा में 2 लोगों के द्वारा उस मरीज को चादर में लपेटकर एम्बुलेंस में डाला गया. पुलिस ने एक एम्बुलेंस कर्मी और एक स्ट्रेचर ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी में अस्पताल प्रशासन के कई बड़े नाम इसके चपेट में आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- यूट्यूबर पूरव झा के नए वीडियो ‘मरद नं. 1’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में बवाल, पवन सिंह के फैंस आए सामने
जांच करेगा अस्पताल प्रशासन
जिले के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (एसीएमओ) ने इस घटना को अमानवीय करार दिया है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जिस अस्पताल में मरीज अपनी सुरक्षा के लिए आते हैं, वहां पर इस तरह की घटना शर्मशार करती है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 08:26 IST