Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 23, 2025, 23:10 IST
Python Rescue: भरतपुर जिले के कामा पंचायत समिति क्षेत्र में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने वहां के लोगों को चौंका दिया. बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल की सीट के नीचे अचानक एक अजगर सांप नजर आया. यह सांप जैसे ही लोगों के ...और पढ़ें
मोटरसाइकिल की सीट के नीचे निकला अजगर
भरतपुर. भरतपुर जिले के कामा पंचायत समिति क्षेत्र में एक ऐसा वाकया हुआ जिसने वहां के लोगों को चौंका दिया. बाजार में खड़ी एक मोटरसाइकिल की सीट के नीचे अचानक एक अजगर सांप नजर आया. यह सांप जैसे ही लोगों के ध्यान में आया बाजार में अफरा-तफरी मच गई. मोटरसाइकिल का मालिक डर के मारे बाइक खड़ी कर दूर भागा. यह घटना उस समय हुई जब बाजार में काफी चहल-पहल थी. बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर किसी काम से गया था.
अजगर देखते ही लोगों की भीड़ इकट्ठा
आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल की सीट के नीचे कुछ अजीब हरकत देखी. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो वहां एक छोटा अजगर सांप छिपा हुआ था. जैसे हीं लोगों को पता चला तुरन्त हीं लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. सांप को देखकर बाजार के लोग डर गए. लेकिन इस बीच लोगों ने सूझबूझ और हिम्मत दिखाकर सांप को सुरक्षित निकालने के लिए उपाय करने लगे.
सुरक्षित तरीके से पकड़कर अजगर को जंगल में छोड़ा
सबसे पहले उन्होंने मोटरसाइकिल के मालिक को बुलाया. इसके बाद कुछ अनुभवी लोगों ने सांप को बाहर निकालने की योजना बनाई. उन्होंने मोटरसाइकिल की सीट को सावधानीपूर्वक खोला और देखा कि अजगर पूरी तरह से सीट के नीचे लिपटा हुआ था. सांप को बिना नुकसान पहुंचाए बाहर निकालने के लिए लोगों ने तुरंत ही एक औजार की मदद से सांप को बाहर निकाला और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया. जहां वह बिना किसी खतरे के आराम से रह सके.
लोगों में मची अफरातफरी
इस घटना से बाजार के लोग काफी सहम गए हैं. लेकिन साथ ही उन्होंने चैन की सांस ली कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं समझदार लोगों ने अपील की कि इस तरह के मामलों में घबराने की बजाय सूझबूझ से काम लें और तुरंत विशेषज्ञों को सूचित करें. यह घटना न केवल डर और अफरातफरी का कारण बनी बल्कि इसने लोगों को वन्यजीवों के साथ सह-अस्तित्व के महत्व को भी समझाया
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 23, 2025, 23:10 IST