आज के समय में लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं. लोग ऐसे कंटेंट बनाने में जुटे होते हैं, जिसे ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिले. इस चक्कर में कई बार लोग ऐसे कारनामे कर बैठते हैं जिसकी वजह से वो मुसीबत में फंस जाते हैं. लेकिन कभी-कभी किसी और की गलती की सजा किसी और को मिल जाती है. ऐसा ही एक मामला बाड़मेर से सामने आया है.
बाड़मेर एसपी नरेंद्रसिंह मीणा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक रील के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है. वायरल हो रहे इस रील में एक शख्स ने पुलिस पेट्रोलिंग जीप में बैठकर स्टंट दिखाया. खुद को सिंघम समझते हुए शख्स ने ये रील बनाई थी. जब एसपी ने इस रील को देखा तो तुरंत चालक, हेड कॉन्स्टेबल और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया.
रौब जमाने के लिए बनाया वीडियो
पुलिस जीप के साथ रील बनाने वाला शख्स की भी पहचान कर ली है. जांच में सामने आया कि पुलिस की जीप, जिसका इस्तेमाल रील बनाने में किया गया था, वो खराब थी. उसे गैराज में ठीक करने के लिए दिया गया था. वहां जीप के ठीक होने से पहले युवक ने इसपर बैठकर वीडियो बनाया और उसके बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जहां से ये वायरल हो गया.
गिरफ्तार हुआ युवक
रील को देखने के बाद जहां तीन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया, वहीं रील बनाने वाले युवक को भी अरेस्ट कर लिया गया है. उसकी पहचान खुमाराम के तौर पर हुई. पूछताछ में उसके पुलिस को बुलाया कि जीप खराब थी और गैराज में लगी थी. जीप में बैठकर उसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट कर दिया.
Tags: Ajab Gajab, Barmer news, Barmer police, Instagram video, Shocking news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 12:12 IST