लोकल 18 से बात करते हुए मुकेश
जयपुर. ऐसे अनेकों कारीगर है जिनके हाथों में जादू होता है. वे कच्चे माल से कुछ देर में ही बहुत उपयोगी वस्तुएं बना देते हैं. ऐसा ही एक कारीगर जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़ रेनवाल में है, जो चमड़े की बेल्ट बनाने का काम करता है. यह कारीगर पिछले 20 साल से यह काम कर रहा है. इस अनोखे कारीगर का नाम है मुकेश, ये कारीगर अनेकों डिजाइन की बेल्ट बनाते हैं.
बेल्ट बनाने वाले मुकेश बताते हैं कि उनके चमड़े की बेल्टों में किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग नहीं किया जाता है. देसी चमड़े से बेल्टें तैयार की जाती हैं. ग्राहकों की डिमांड के अनुसार डिजाइन बेल्ट भी बनाई जाती है. उन्होंने बताया कि उनकी तीन पीढ़ियां लगातार चमड़े से अलग-अलग डिजाइन के सामान बनाती आ रही है. उनसे पहले उनके पिताजी बेल्ट बनाने का काम करते थे, अब मुकेश ने स्वयं बेल्ट बनाने का काम घर पर कारखाना बनाकर शुरू किया है. इनके वहां तैयार चमड़े की बेल्टों की डिमांड जयपुर, नागौर, सीकर, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर सहित स्थानीय दुकानदारों को बड़े स्तर पर होती है.
ये है बेल्ट की खासियत
वह बताते हैं कि उनके यहां तैयार बेल्टों की क्वालिटी सबसे अच्छी होती है क्योंकि वह बेल्ट बनाने में केवल देसी चमड़े का ही प्रयोग करते हैं. केमिकल वाले चमड़े से वह बेल्ट नहीं बनाते हैं. देसी चमड़े की बेल्ट की मांग ही सबसे ज्यादा रहती है और यह ज्यादा ड्यूरेबल भी होती है. मुकेश अलग-अलग कलर की बेल्ट तैयार करके बाजार में बेचते हैं. देसी चमड़े का नया लुक देने के लिए उसमें डिजाइनर हूक भी लगाए जाते हैं. कई बार देशी चमड़े से बनी बेल्टों पर अलग-अलग डिजाइन उकेरे जाते हैं.
चमड़े की जूतियां भी बनाते हैं
आपको बता दें मुकेश बेल्टों के अलावा चमड़े की जूतियां बनाने का काम भी करते हैं. बेल्ट के अलावा उनकी जूतियों की डिमांड कई बड़े शहरों में है. ये आर्डर पर चमड़े की जूतियां बनाने का काम करते हैं. इनकी बनाई जूतियों की डिमांड सर्दियों में अधिक बढ़ जाती है.
Tags: Jaipur news, Lifestyle, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:46 IST