यात्री ने वेंडर से मांगी अदरक वाली चाय, ऐसी दी कि पीते ही भन्नाया दिमाग, भागी-भागी पहुंची RPF, सच्चाई जान हुए हैरान
/
/
/
यात्री ने वेंडर से मांगी अदरक वाली चाय, ऐसी दी कि पीते ही भन्नाया दिमाग, भागी-भागी पहुंची RPF, सच्चाई जान हुए हैरान
यात्री ने वेंडर से अदरक वाली चाय मांगी. चाय पीते ही उनका दिमाग भन्ना गया. पूरा कप खत्म नहीं हो पाया, उसे वोमिट जैसा फ ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 20, 2024, 13:36 IST
बाराबंकी. ट्रेन स्टेशन पर पहुंचने वाली थी. तभी एक वेंडर चाय-चाय चिल्लाता हुआ कोच में आया. नींद से उठे यात्री ने वेंडर से अदरक वाली चाय मांगी. चाय पीते ही उनका दिमाग भन्ना गया. पूरा कप खत्म नहीं हो पाया, उसे वोमिट जैसा फील होने लगा. यह देखकर आसपास के यात्री हंगामा करने लगे. इस दौरान स्टेशन आ गया. लोगों ने आरपीएफ को बुलाया. वेंडर को पकड़ा लिया गया. सच्चाई जानकर सभी हैरान हो गए.
उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन द्वारा अवैध एवं अनाधिकृत वेंडरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कमर्शियल विभाग की कैटरिंग टीम द्वारा औचक जांच की जा रही थी. इस दौरान टीम द्वारा ट्रेन नंबर 13010 (दून एक्सप्रेस ) की बाराबंकी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 पर पहुंचने पर 10 वेंडरों को ट्रेन से अनाधिकृत रूप से खाने पीने का सामान बेचते हुए पकड़ा गया. पूछताछ करने पर इन के पास किसी भी प्रकार का कोई वैध अथारिटी लेटर नहीं मिला. वेंडरों को पकड़कर रेल सुरक्षा बल बाराबंकी को सौंप दिया गया. ये सभी आसपास के रहने वाले हैं और लंबे समय से ट्रेनों में सामान बेच रहे थे.
वेंडर से पूछताछ में पता चला कि कई बार चाय रात की बच जाती थी, सुबह उसी में और चाय मिला देते थे. इसके अलावा चाय कम पड़ने पर शौचालय का पानी भी मिलाते है. इस तरह चाय की गुणवत्ता खराब हो जाती थी. जिससे कई बार यात्री बीमार तक हो जाते थे. इसी तरह खाने पीने के सामान में कोई गुणवत्ता नहीं होती थी. चिप्स बिस्कुट लोकल ब्रांड के होते थे, जो यात्रियों को बीमार तक कर सकते हैं.
ये वेंडर स्टेशन के आसपास से ट्रेन में सवार होते थे और चाय व अन्य चीज बेचते-बेचते आगे निकल जाते थे. जैसे ही स्टेशन आता था, तुरंत उतर लेते थे. इस तरह ये यात्रियों के पकड़ में भी नहीं आते थे. ट्रेन में यात्री द्वारा चाय पीने से बीमार होने की वजह खराब गुणवत्ता वाली चाय थी.
Tags: Barabanki News, Indian railway, Indian Railway news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 13:32 IST