Last Updated:February 02, 2025, 21:48 IST
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में शिकस्त देने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी होंगे मालामाल. बीसीसीआई की तरफ से महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपये के इनाम का एलान किया गया. ट...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- भारतीय महिला U-19 टीम ने वर्ल्ड कप जीता.
- BCCI ने टीम को 5 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की.
- गोंगाडी तृषा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला.
नई दिल्ली. लगातार वर्ल्ड कप में एकतरफा मैच जीतकर ट्राफी तक पहुंचने वाली छोरियां बन चुकी लाखों रुपए की मालकिन. टीम इंडिया ने महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता. टूर्नामेंट के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया. यह अंडर-19 महिला टीम इंडिया के लिए लगातार दूसरा खिताब था. इस खिताब के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए 5 करोड़ रुपये के इनाम का एलान किया.
बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए अंडर-19 महिला टीम इंडिया के लिए इनाम का एलान किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बताया गया कि यह इनाम टीम की खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सदस्यों के लिए हैं. बीसीसीआई के जरिए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा गया, बीसीसीआई ने लगातार टी20 वर्ल्ड कप की जीत के लिए टीम इंडिया की महिला अंडर19 टीम को बधाई दी, हेड कोच नूशिन अल खादीर के नेतृत्व में जीतने वाली टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपये के नकद इनाम का ऐलान किया.
अफ्रीका पस्त इंडिया मस्त
मलेशिया में खेले गए अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 82/10 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए मिके वान वूरस्ट ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 23 रन स्कोर किए. टीम की कुल चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सकीं. भारत के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 11.2 ओवर में 84/1 रन बोर्ड पर लगाकर 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस दौरान टीम के लिए गोंगाडी तृषा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 44* रन स्कोर किए. तृषा को गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपना वर्चस्व बनाए रखा .
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 21:48 IST