हाइलाइट्स
मेरठ का नंगली किठौर गांव तंबाकू मुक्त घोषित इस गांव में कोई भी व्यक्ति तंबाकू का सेवन नहीं करता नंगली किठौर गांव यूपी का पहला तंबाकू मुक्त गांव बना
मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक गांव तंबाकू मुक्त घोषित किया गया है. यहां का कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के टोबैको प्रोडक्ट्स का उपयोग नहीं करता. मेरठ के ग्राम पंचायत नंगली किठौर, ब्लॉक माछरा को उत्तर प्रदेश का प्रथम तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नंगली किठौर में तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायत कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया.
निदेशक(स्वास्थ्य) ने जनपद के अन्य ग्राम पंचायतों को भी नंगली किठौर को मॉडल रूप में दिखाते हुए तंबाकू मुक्त कराए जाने हेतु अनुरोध किया है. जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी ने इस कार्य के लिए गांववालों की प्रशंसा की. सभी को भविष्य में भी ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त रखने की अपील की गई. कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम प्रधान बृजबाला शर्मा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से जिला प्रशासन, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सहयोग से इस मुहिम में सभी गांव वालों ने हिस्सा लिया और अब विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हुए ग्राम पंचायत नंगली किठौर को तम्बाकू मुक्त ग्राम पंचायत घोषित किया गया है.
यह भी पढ़ें: उधर मंदिर में शुरू हुई आरती, इधर घर में घुसे चोर, 8 मिनट में 20 लाख के जेवर की चोरी
लखनऊ से आई टीम ने किया गांव का असेसमेंट
सीडीओ डॉक्टर नुपुर गोयल ने कहा कि प्रदेश का ये पहला गांव है, जहां न तो तम्बाकू की बिक्री होती है न ही कोई तम्बाकू खाता है. उन्होंने बाकी ग्राम पंचायतों से अपील की है कि वो भी अपने गांव को ऐसा ही बनाएं. लखनऊ से आई टीम ने इस गांव को एसेसमेंट किया. इस ग्राम पंचायत को हेल्दी ग्राम पंचायत के तौर पर पहचान मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. केंद्र सरकार से भी इस गांव को अवार्ड मिले इसके भी प्रयास किए जा रहे हैं. सीएमओ ने कहा कि इसके लिए बड़ी मेहनत की गई है. ग्राम प्रधान ने गांव को तंबाकू मुक्त करने में अहम भूमिका निभाई. ज़िला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी.
Tags: Meerut news, UP latest news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 07:28 IST