सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में आज शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। सोनभद्र के हाथीनाला थानाक्षेत्र में तेज रफ्तार कार एक ट्रक को टक्कर मारते हुए घर में जा घुसी। इस हादसे में कुल 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में चार पुरुष, एक महिला व एक बच्चा शामिल है। सोनभद्र के एसपी ने हादसे में कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक कार में श्रद्धालु सवार थे जो छत्तीसगढ़ से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे थे। इसी दौरान स्टेट हाइवे 5ए नारायनपुर-हाथीनाला मार्ग पर यह बड़ा हादसा हो गया। कार में सवार लोगों के साथ ही घर में मौजूद कुछ लोगों की भी इस हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है।