अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: यूपी में ठंड ने दस्तक दे दी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. मौसम विभाग का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. जिससे ठंड और भी बढ़ेगी. हालांकि यूपी के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान अब भी 32 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा है. आईएमडी के अनुसार, शुक्रवार (15 नवंबर) को यूपी के पश्चिमी क्षेत्र के कई जिलों के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में देर रात या सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा दिखाई दे सकता है. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अनुमान है कि शुक्रवार को यूपी के सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, अलीगढ़, बुलन्दशहर, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, कुशीनगर, मऊ, देवरिया, बलिया सहित अन्य जिलों में देर रात या सुबह के समय घना कोहरा दिखाई दे सकता है.
कानपुर शहर में 13 के करीब पहुंचा न्यूनतम तापमान
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के मुताबिक, गुरुवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 13 डिग्री सेल्सियस तक आ गया. कानपुर शहर में सबसे कम तापमान रिकॉर्ड हुआ है. यहां न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ था.
प्रयागराज सबसे गर्म जिला
यूपी के प्रयागराज में अधिकतम तापमान अब भी सामान्य से ज्यादा है. गुरुवार को कानपुर शहर में अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बताते चलें कि बीते कुछ दिनों से प्रयागराज में तापमान इसी के आस पास है.
5 दिन में 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़केगा तापमान
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में नवंबर का आधा महीना बीत चुका है और अब यूपी के लगभग सभी जिलों में धीरे धीरे न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.अनुमान है कि आने वाले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. यह गिरावट लोगों को ठंड का अहसास कराएगी.
Tags: Hindi news, Local18, UP Weather
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 07:13 IST