यूपी में सामूहिक विवाह के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन, इस बार नियमों में हुआ है बदलाव, जानें डिटेल
सामूहिक विवाह के लिए मांगे जा रहे हैं आवेदन.
अरविंद कुमार दुबे /सोनभद्र: समाज कल्याण विभाग की तरफ से सामूहिक विवाह के लिए पंजीकरण की कवायद शुरू कर दी गई है. इस बार ब्लॉक स्तर पर नहीं बल्कि तहसील वार सामूहिक विवाह कराया जाएगा. सामूहिक विवाह के लिए अब तक 150 से अधिक जोड़े पंजीकरण भी करा चुके हैं. शासन की तरफ से सोनांचल में कुल 1105 जोड़ों की सामूहिक शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. तहसील स्तर पर होने वाले सामूहिक विवाह के लिए अब तक 150 जोड़ों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. पात्रता पूरी करने वाले आवेदक वेबसाइट पर विवाह के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो लाख रुपये वार्षिक आय वाले अभिभावक अपने संतान की शादी के लिए आवेदन कर सकते हैं. सामूहिक विवाह आयोजन तथा सामानों की आपूर्ति के लिए समाज कल्याण विभाग की तरफ से टेंडर प्रकिया शुरू कर दी गई है.
समाज कल्याण अधिकारी द्वारा पत्र जारी कर बताया कि इस बार तहसील या विधानसभा स्तर पर सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. पिछले साल ब्लॉक स्तर पर सामूहिक विवाह कराया गया था. पात्रता पूरी करने वाले व्यक्ति सामूहिक विवाह के लिए आवेदन कर सकते हैं. वैवाहिक बंधन में बंधने वाले पात्र लड़की के बैंक खाते में ऑनलाइन 35 हजार रुपये भेजे जाते हैं. इसके साथ ही 10 हजार रुपये मूल्य का सामान उपहार स्वरूप दिया जाएगा. यह सामान शासन स्तर से निर्धारित है. छह हजार रुपये टेंट, भोजन आदि पर व्यय होगा. वहीं इस संबंध में समाज सेवी संजय चेतन ने लोकल 18 से खास बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा सोनभद्र जैसे आदिवासी बहुल इलाके में सामूहिक विवाह कराना एक बेहतर कदम है. लेकिन इस कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात भी पूर्व में सामने आई है. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए की शादी चाहे ब्लॉक से हो या फिर तहसील से लेकिन सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ सही लाभार्थी तक पहुंचे और लाभार्थियों का चयन भी सही तरीके से किया जाए. अब से पहले सामूहिक विवाह में घोटाले की बात भी सामने आ चुकी है.
Tags: Hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 08:13 IST