जयपुर में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान में अचानक से ठंड का असर बढ़ गया है. रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे में अब सुबह-शाम गलन वाली ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं मंगलवार को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा. बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस और सीकर में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
इस तरह रहा प्रमुख शहरों का तापमान
मौसम विभाग के फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 27.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 27.9 में डिग्री, जयपुर में 27.0 डिग्री, सीकर में 25.4 डिग्री, कोटा में 27.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.8 डिग्री, बाड़मेर में 31.8 डिग्री, जैसलमेर में 31.0 डिग्री, जोधपुर में 30.5 डिग्री, बीकानेर में 28.8 डिग्री, चूरू में 27.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 29.2 डिग्री, माउंट आबू में 19.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
जयपुर में पड़ने लगी कड़ाके की ठंड
इधर, राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है. शहर के कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है. सुबह और शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों जयपुर के तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी.
IMD ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिन अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिनों में पारा दो से तीन डिग्री तक और गिर सकता है. विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और हल्की ठंड महसूस की जाएगी. रात होते ही ठंड का स्तर और बढ़ेगा और हल्की ठिठुरन महसूस होगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Foggy weather, Jaipur news, Latest upwind news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 08:19 IST