Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 19:12 IST
Maha Kumbh Special Train: जयपुर से प्रयागराज जाने के लिए स्पेशन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. 6 फरवरी से 24 फरवरी के बीच पांच स्पेशन ट्रेनें चलाई जाएंगी. यहां टाइम टेबल जान सकते हैं...
हाइलाइट्स
- जयपुर से प्रयागराज के लिए 5 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.
- 6 फरवरी से 24 फरवरी के बीच ट्रेनें संचालित होंगी.
- महाकुंभ मेला 2025 के लिए रेलवे का विशेष इंतजाम.
जयपुरः राजस्थान से प्रयागराज के महाकुंभ जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. रेलवे ने महाकुंभ मेला 2025 के लिए स्पेशन ट्रेनों के संचालन का फैसला किया. ऐसे में यदि अन्य ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा तो, जयपुर से चलने वाली 5 जोड़ी स्पेशन ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. बस दो दिन बाद यानी 6 फरवरी से स्पेशन ट्रेनों को संचालन शुरू हो जाएगा. यहां जान लीजिए इन सभी ट्रेनों की समय सारणी…
स्पेशल ट्रेनों में जयपुर-धनबाद-खातीपुरा (जयपुर), अजमेर-धनबाद-अजमेर, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र-भगत की कोठी (जोधपुर), जोधपुर-पाटलीपुत्र-जोधपुर और बीकानेर-पाटलीपुत्र-बीकानेर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इन ट्रेनों से महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वह आसानी से सफर कर सकेंगे. महाकुंभ जाने वालों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग ने यह फैसला लिया है. यहां ट्रेनें 6 से 24 फरवरी के बीच चलेंगी.
1- इसमें गाड़ी संख्या 09725, जयपुर से 6 फरवरी 2025 को 05:05 बजे रवाना होकर अगले दिन 07:45 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09726, धनबाद से 8 फरवरी 2025 को 23:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 03:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी.
2- गाड़ी संख्या 09601, अजमेर से 18 फरवरी 2025 को 07:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:30 बजे धनबाद पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 09602, धनबाद से 22 फरवरी 2025 को 08:00 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:50 बजे अजमेर पहुंचेगी. इस ट्रेन का प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा.
3- गाड़ी संख्या 04813, भगत की कोठी से 5 फरवरी 2025 को 16:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04814, पाटलीपुत्र से 7 फरवरी 2025 को 04:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी.
4- गाड़ी संख्या 04815, जोधपुर से 22 फरवरी 2025 को 16:20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 04816, पाटलीपुत्र से 24 फरवरी 2025 को 04:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13:40 बजे जोधपुर पहुंचेगी.
5-गाड़ी संख्या 04721, बीकानेर से 8 फरवरी और 15 फरवरी 2025 को 19:00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02:00 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04722, पाटलीपुत्र से 10 फरवरी एवं 17 फरवरी 2025 को 04:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 11:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 19:12 IST