नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन का खेल पर्थ में खेला गया. पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुई. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए. तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 67 रन बनाकर स्टंप हुई. मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला. जो मार्नस लाबुशेन और मैक्सविनी ने लिया.
दरअसल, 47वें के दौरान हेजलवुड गेंदबाजी करने के लिए आए. उस समय हर्षित राणा क्रीज पर थे. हर्षित गेंद पर बॉल को पिक करने से चूक गए और बॉल उनके बैट पर लगकर सीधी के हाथ में गई. लेकिन वह गेंद नहीं ले सके इस दौरान गेंद हवा में ही थी. तभी मार्नस लाबुशेन ने एक हाथ से शानदार डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपक लिया और हर्षित 7 पर आउट हो गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
वीरेंद्र सहवाग का बेटा तिहरा शतक चूका, पिता ने कहा- 23 रन से फेरारी मिस कर दी…, क्या बोले फैंस?
पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 67 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का कोई भी खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सका. टीम इंडिया के पहली पारी में बनाए गए 150 रन से ऑस्ट्रेलिया अभी 83 रन पीछे है. एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं. बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. भारत के लिए नीतिश रेड्डी ने सबसे अधिक 41 रन बनाए.
Tags: India vs Australia, Marnus Labuschagne
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 18:00 IST