क्या आप जानते हैं कि रात में सात से आठ घंटे साउंड स्लीप न ले पाने की वजह से आपकी फिजिकल और मेंटल हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है? अक्सर लोग बिस्तर पर सोने के लिए लेट तो जाते हैं लेकिन उन्हें बहुत देर के बाद नींद आ पाती है। अगर आप कुछ टिप्स को रेगुलरली फॉलो करेंगे, तो आप लेटने के कुछ ही मिनटों के बाद गहरी नींद में जा सकते हैं।
मददगार साबित हो सकता है संगीत
अगर आप रात में कानों को सुकून देने वाला शांत संगीत सुनते हैं, तो आपका माइंड रिलैक्स महसूस कर पाएगा। म्यूजिक की मदद से आप अपने दिन भर के तनाव को रिलीज कर पाएंगे। आपको अपने विचारों से ध्यान हटाकर संगीत की तरफ डाइवर्ट करना है। आपको पता भी नहीं चल पाएगा कि आप म्यूजिक सुनते-सुनते कब गहरी नींद में चले गए।
सांस पर फोकस करने की कोशिश करें
साउंड स्लीप के लिए बिस्तर पर पीठ के बल लेट जाएं। अपने हाथों और पैरों को शरीर से थोड़ी सी दूरी पर रखें। अब आपको गहरी-गहरी सांस लेनी है और अपना सारा ध्यान अपनी सांसों पर लगाना है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीप ब्रीदिंग न केवल आपके सारे स्ट्रेस को दूर कर सकती है बल्कि आपकी नींद की गुणवत्ता को भी काफी हद तक सुधार सकती है।
सोने से पहले पिएं गर्म दूध
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात में गर्म दूध पीने से आपको अच्छी नींद आती है। दूध में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपके मूड को इम्प्रूव करने के साथ-साथ आपकी स्लीप क्वालिटी पर भी पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। अगर आप नींद न आने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो रात में सोने से थोड़ी देर पहले हल्का गर्म दूध पीना शुरू कर दीजिए।
इस तरह की टिप्स को रेगुलरली फॉलो करें और महज कुछ ही हफ्तों के अंदर खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।