Agency:पीटीआई
Last Updated:February 02, 2025, 22:27 IST
Indian Railway GRP News: भारतीय रेल का नेटवर्क देश के दूर-दराज वाले इलाकों तक फैला है. दुनियाभर में भारतीय रेल की अपनी एक अलग पहचान है. सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कई बार गंभीर घटनाएं सामने आ जाती हैं.
मुंबई. इंडियन रेलवे का नेटवर्क देश के अधिकांश हिस्सों तक पहुंच चुका है. जिन इलाकों में रेलवे की पहुंच अभी तक नहीं हुई है, उन क्षेत्रों में रेल नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही रेलवे की सुरक्षा जिम्मेदारियां भी बढ़ती जा रही हैं. रेलवे पैसेंजर्स की सिक्योरिटी को लेकर बड़े-बड़े दावे भी करता है और समय-समय पर स्पेशल कैंपेन भी चलाता है. इसके बावजदू देश की आर्थिक राजधानी दिल्ली से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे रेलवे स्टेशनों पर महिला की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लग गया है. एक महिला रात में बांद्रा टर्मिनस पर एक ट्रेन से उतरी थी. इसके बाद वह दूसरी ट्रेन में सवार हो गई है. उस ट्रेन में एक भी यात्री नहीं था. महिला का आरोप है कि ट्रेन में पहले से मौजूद एक पोर्टर ने उनके साथ रेप किया और फरार हो गया. GRP को जैसे ही यह शिकायत मिली, पूरा अमला आरोपी को पकड़ने के लिए एक्टिव हो गया.
अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए रविवार को बताया कि अधेड़ उम्र की एक महिला अपने बेटे के साथ बांद्रा टर्मिनस पर शनिवार रात में उतरी थी. वह लंबी दूरी तय कर कहीं बाहर से यहां पहुंची थीं. ट्रेन से उतरने के बाद वह दूसरी ट्रेन में सवार हो गईं. उस ट्रेन को पुल कर दूसरी तरफ ले जाया जा रहा था. जहां उनसे पोर्टर ने कथित तौर पर रेप किया. घटना से घबराई महिला तत्काल GRP को इस घटना के बारे जानकारी दी. मामले के बारे में सुनकर पुलिसवाले भी सकते में आ गए. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी गई. बाद में आरोपी पोर्टर को गिरफ्तार कर लिया गया.
रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी थी लड़की, GRP ने पूछा कौन हो, कहां से आई हो? सच्चाई जान सब रह गए सन्न
ट्रेन में नहीं था कोई पैसेंजर
अधिकारियों ने बताया कि महिला बांद्रा टर्मिनस पर जिस ट्रेन में सवार हुई थी, उसे प्लेटफॉर्म से दूसरी तरफ ले जाया जा रहा था. GRP के अधिकारियों ने बताया कि महिला जिस ट्रेन में सवार हुई थीं, उसमें एक भी यात्री सवार नहीं था. उस ट्रेन में पहले से ही एक पोर्टर मौजूद था. आरोप है कि अकेली महिला को देखते ही मौका पाकर पोर्टर ने महिला के साथ कथित तौर पर रेप किया और मौके से फरार हो गया. घटना से घबराई महिला तत्काल GRP थाने में गई और आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज करवाया.
CCTV फुटेज की मदद से पकड़ाया आरोपी
GRP तत्काल एक्शन में आ गई और मामले का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई. GRP की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी. फुटेज से आरोपी पोर्टर की पहचान की गई और उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. GRP के अधिकारियों ने बताया कि महिला बांद्रा टर्मिनस पर एक ट्रेन से उतरकर दूसरी ट्रेन में क्यों सवार हुई, इसकी वजह का पता लागने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ, आरोपी पोर्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 22:27 IST