जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी अत्याधुनिक लैब
रामपुर: जिला अस्पताल में अब मरीजों को चिकनगुनिया, मलेरिया, डायरिया और कैंसर जैसी बीमारियों की जांच के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लेबोरेट्री (आईपीएचएल) का निर्माण तेजी से जारी है. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को एक ही छत के नीचे 134 से अधिक बीमारियों की जांच की सुविधा मिलेगी. यह लैब 24 घंटे उपलब्ध होगी, जिससे मरीजों को समय पर जांच रिपोर्ट और सही उपचार मिल सकेगा.
134 से अधिक बीमारियों की जांच
आईपीएचएल लैब में मरीजों के लिए चिकनगुनिया, मलेरिया, कालाजार, स्क्रब टाइफस, एक्ट्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस), डायरिया, टीबी, कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, अल्जाइमर और हार्मोनल जांच समेत 134 से अधिक बीमारियों की जांच उपलब्ध होगी. पहले इन बीमारियों की जांच के लिए मरीजों को लखनऊ, मुरादाबाद या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सुविधाएं रामपुर में ही मिलेंगी.
मरीजों की सहूलियत के लिए इंतजाम
आईपीएचएल लैब में मरीजों की सहूलियत के लिए रिसेप्शन काउंटर, सैंपल कलेक्शन सेंटर, पैथोलॉजी लैब, बायोकेमिस्ट्री लैब और हाईमोटोलॉजी लैब समेत कई सेक्शन बनाए जा रहे हैं. यहां 11 लैब टेक्नीशियन, 1 माइक्रोबायोलॉजिस्ट, 1 बायोकेमिस्ट और 1 पैथोलॉजिस्ट की टीम हमेशा तैनात रहेगी. इससे मरीजों को फायदा मिलेगा और उनका इलाज समय से हो पाएगा.
नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार
लैब के निर्माण से मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. यहां विशेषज्ञों की टीम तैनात की जाएगी. इन्हें हर स्टेज पर अप्वॉइंट किया जाएगा. जिससे जांच के लिए सैम्पल लेने से लेकर उसका इनवेस्टिगेशन होने, रिपोर्ट बनने और रिपोर्ट पेशेंट्स तक पहुंचने में समय नहीं लगेगा. हर काम समय से और सहूलियत से हो पाएगा.
चिकित्सा सेवाओं में होगा बड़ा सुधार
एमएस एचके मित्रा ने बताया कि इस अत्याधुनिक लैब से जिले की चिकित्सा सेवाओं में बड़ा सुधार होगा. मरीजों को न केवल सटीक जांच रिपोर्ट मिलेगी, बल्कि समय और धन की भी बचत होगी. यह लैब स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निशुल्क काम करेगी. आईपीएचएल लैब के निर्माण से रामपुर के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली जांच सेवाएं मिलेंगी. यह पहल मरीजों के लिए राहत का बड़ा माध्यम बनेगी और स्वास्थ्य सेवाओं को एक नई दिशा देगी.
Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Rampur news
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:46 IST