Skin Care: सर्दियों की शुष्क हवाएं स्किन को रूखा-सूखा बना देती हैं. स्किन पर नजर आने वाला रूखापन सफेद धारियों के रूप में नजर आता है. कई बार स्किन इतनी रूखी हो जाती है कि उससे सफेद फ्लेक्स तक झड़ने लगते हैं. ऐसे में चेहरे से इस डेड स्किन को हटाने के लिए स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल किया जा सकता है. यहां घर की कुछ ऐसी ही चीजों का जिक्र किया जा रहा है जो नेचुरल एक्सफोलिएटर की तरह काम करती हैं. इन चीजों के इस्तेमाल से स्किन से वाइट फ्लेक्स तो हटते ही हैं, साथ ही ड्राइनेस दूर हो जाती है और त्वचा निखर जाती है सो अलग.
छोटे बच्चों को नहीं खिलानी चाहिए ये 6 चीजें, वृद्धि और विकास पर पड़ता है असर
ड्राई स्किन के लिए नेचुरल स्क्रब | Natural Scrubs For Dry Skin
कॉफी
चेहरे को निखारने और डेड स्किन को हटाने के लिए कॉफी का इस्तेमाल किया जा सकता है. कॉफी (Coffee) ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करने का काम करती है. इसके इस्तेमाल से स्किन की अच्छी सफाई हो जाती है. एक चम्मच कॉफी पाउडर में जरूरत के अनुसार नारियल का तेल या फिर शहद लेकर चेहरे पर लगाएं और डेढ़ से 2 मिनट रखने के बाद धोकर हटा लें.
चावल का आटा
स्किन को चावल के आटे (Rice Flour) से कई फायदे मिलते हैं. चावल के आटे को चेहरे पर लगाने के लिए इसे एलोवेरा जैल के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर स्क्रब की तरह मलें और फिर धोकर हटा लें. स्किन एक्सफोलिएट हो जाती है. हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है.
बेसन और दही
टैनिंग हटान से लेकर डेड स्किन सेल्स छुड़ाने तक में बेसन का असर दिखता है. इस स्क्रब को बनाने के लिए जरूरत के अनुसार बेसन (Besan) लें और उसमें पेस्ट बनाने जितना दही डालें. इस पेस्ट को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मलने के बाद पानी से धोकर हटा लें. आप चाहे तो इसे फेस पैक की तरह 15 से 20 मिनट चेहरे पर लगाकर रखने के बाद धोकर भी हटा सकते हैं.
चीनी और ऑलिव ऑयल
इस होममेड स्क्रब को लगाने पर स्किन पर निखार आ जाता है. इससे स्किन का रूखापन दूर होता है, त्वचा को नमी मिलती है और डेड स्किन भी हट जाती है. स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच चीनी में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल डालकर मिक्स करें. इसे चेहरे पर मलकर धोएं और हटा लें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.