रतलाम. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से दिल दहला देने वाली खबर है. यहां दो दिनों से चार माह के जुड़वा भाई-बहन की मौत से सनसनी फैली हुई थी. अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. रतलाम एसपी अमित कुमार ने बताया कि बच्चों की हत्या मां मुस्कान ने ही की थी. उसे बच्चों को संभालने में परेशानी आ रही थी. इसी परेशानी से बचने के लिए उसने 4 महीने के फातिमा और हसन को पानी कि टंकी मे डाल दिया था. दोनों बच्चों की कुछ ही देर में मौत हो गई थी. इसके बाद बच्चों के पिता ने दोनों शवों को चुपचाप कब्रिस्तान में दफना दिया था. पुलिस ने मां-पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
गौरतलब है कि, यह हैरान करने वाला मामला माणक चौक थाना क्षेत्र के मदीना कॉलोनी का है. 20 नवंबर की शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि मदीना कॉलोनी में रहने वाले आमिर कुरैशी के दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस को बताए बिना ही दफना दिया है. इसकी सूचना मिलते ही तत्काल आमिर के घर पहुंची. यहां पुलिस की टीम ने आमिर के साथ-साथ पड़ोसियों से पूछताछ की. उन सबसे पूछताछ के बाद पुलिस को मामला संदिग्ध लगा.
पीएम के लिए कब्र से निकाले शव
इसके बाद पुलिस ने 21 नवंबर को एसडीएम को इस घटना की रिपोर्ट दी. पुलिस ने एसडीएम से कहा कि बच्चों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराना है. इसके लिए शवों को कब्रिस्तान से निकालने की अनुमति दी जाए. इसके बाद एसडीएम ने शवों को निकालने का जिम्मा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर को सौंपा. बच्चों के शव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 196 की उपधारा (4) के तहत कब्र से निकाले गए. उसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
पुलिस को मां पर ही था शक
इधर, इस पूरी घटना को लेकर पुलिस का शक बच्चों की मां मुस्कान पर ही था. क्योंकि, पूछताछ में बच्चों के पिता आमिर ने पुलिस को बताया था कि मुस्कान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. 20 नवंबर को दोपहर करीब सवा दो बजे मां ने पिता को फोन कर बच्चों की मौत की सूचना दी थी. उसने बताया था कि वह बच्चों को लेकर पानी की टंकी के पास खड़ी थी. इस बीच दोनों बच्चे उसके हाथ से छूटकर टंकी में डूब गए.
Tags: Mp news, Ratlam news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 17:24 IST