चीन में रोबोट ने रोबोट्स को किया 'अगवा'
नई दिल्ली:
किसी शख्स को दूसरे शख्स द्वारा अपहरण करने की घटनाओं को बारे में आपने तो कई बार सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी आपने एक रोबोट द्वारा दूसरे रोबोट का अपहरण करने जैसी कोई घटना सुनी है. आपको ये सुनने में जरा अजीब जरूर लग रहा होगा लेकिन ये सच है. और ऐसा हुआ है चीन में. चीन एक एआई रोबोट ने दूसरी कंपनी के शोरूम में घुसकर एक दो नहीं बल्कि पूरे 12 रोबोट का 'अपहरण' किया है. और ये पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. इस घटना ने एक बार फिर एआई के दुरुपयोग को लेकर सभी की चिंताएं बढ़ा दी है, साथ ही ये बहस भी छेड़ दी है कि आखिर ये नई टेक्नोलॉजी कितनी सेफ है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो फुटेज कैद हुई है उसके मुताबिक इरबाई नाम का एक छोटे रोबोट शंघाई रोबोटिक्स कंपनी के शोरूम में अपने से बड़े आकार वाले रोबोटों के साथ बातचीत करता दिख रहा है. छोटा रोबोट बड़े रोबोट्स को अपने साथ चलने के लिए मना लेता है. इसके बाद वे सभी रोबोट शोरूम से बाहर आते दिखते हैं. शुरू शुरू में ये वीडियो फर्जी लग रहा था लेकिन बाद में जब रोबोट बनाने वाली दोनों कंपनियों ने इस घटना की पुष्टि की, तो सभी को इस बात पर भरोसा हो गया कि एक रोबोट ही दूसरे रोबोट को शोरूम से बाहर लेकर जा रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हांग्जो रोबोट निर्माता के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो में दिखा छोटा रोबोट उनके माडल (इरबाई) में से एक था. यह फर्जी दिखने वाला वीडियो पूरी तरह से वास्तविक है. जबकि शंघाई कंपनी ने भीइस घटना की पुष्टि कर दी है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
शोरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक छोटे आकार वाला रोबोट कैसे दूसरे बड़े रोबोट की ओर बढ़ रहा है. इसके बाद वो दूसरे रोबोट से उनके काम के घंटों के बारे में पूछता है. इसपर उनमें से एक रोबोट ने जवाब दिया कि मैं कभी काम से छुट्टी नहीं लेता, इसपर वह पूछता है कि तो तुम घर नहीं जा रहे हो? इसके जवाब में वह कहता है कि मेरा घर नहीं है. तब छोटा रोबोट बोलता है कि मेरे साथ घर चलो. छोटे रोबोट ने शोरूम से बाहर जाने का रास्ता दिखाते हुए दूसरे रोबोट्स से ये बात कही.