लखनऊ में आज देर शाम भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा किसान पथ पर उस वक्त हुआ जब एक ट्रक और दो कारों की आपस में टक्कर हो गई है। बताया जाता है कि ट्रक से ओमिनी वैन और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई।
यह हादसा इतना भयानक था की दोनों कारों के पखच्चे उड़ गए। हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे जिनमें चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 7 घायलों को इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि बीडीएस थाना क्षेत्र में किसान पथ पर यह हादसा हुआ।
एडीसीपी ईस्ट पंकज सिंह ने बताया कि इस हादसे में कुल 11 लोग घायल हुए थे जिनमें से चार की मौत हो गई है। घायलों को इलाज कराया जा रहा है। किसान पथ पर हादसे वाली जगह पर रूट क्लियर कराया जा चुका है। वाहनों की आवाजाही सुचारू रुप से जारी है। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक से हादसा हुआ उसे कब्जे में ले लिया गया है और कानूनी एक्शन लिया जा रहा है।