अटल टनल रोहतांग में हुई बर्फबारी
कुल्लूः हिमाचल प्रदेश में माैसम ने करवट ली है. कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के आस-पास के क्षेत्रों में अब बर्फबारी का इंतजार खत्म हुआ. लाहौल घाटी और मनाली के कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया. जिसके चलते मनाली के अटल टनल रोहतांग सहित रोहतांग पास , कोकसर,मढ़ी ,गुलाबा आदि क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. बर्फबारी के कारण लाहौल और मनाली के इलाको में तापमान में भी गिरावट आ गई है. कुछ ही देर में चोटियां बर्फ से सफेद हो गईं. लाहाैल घाटी के रिहायशी क्षेत्रों व अटल टनल रोहतांग में इस सर्दी के सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई.
मौसम में आए बदलाव के कारण अब अटल टनल रोहतांग के नॉर्थ पोर्टल और साउथ पोर्टल में हल्की बर्फबारी शुरू हो गई है. ऐसे में अब आसपास के इलाकों के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. कुल्लू में बीते लंबे समय से बारिश और बर्फबारी नहीं हुई थी, जिसके चलते सूखे जैसे हालात घाटी में हो गए थे. लेकिन मौसम के बदले मिज़ाज के बाद घाटी में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिसके चलते अब घाटी के लोगों ने भी राहत की सास ली है.
पर्यटन कारोबारियों के भी खिले चेहरे
मनाली के पर्यटन कारोबारियों को भी अब कहीं न कहीं उम्मीद है कि पर्यटन कारोबार बढ़ेगा. रोहतांग सहित ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने के चलते अब यहां पर पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि बाहरी राज्यों से भी बर्फबारी देखने के लिए सैलानी कुल्लू मनाली का रुख करेंगे. उम्मीद हैं कि यह बर्फबारी का दौर आगामी दिनों में भी जारी रहेगा.
लाहौल पुलिस ने जारी किए दिशा निर्देश
लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी के चलते अब सड़कों पर फिसलन बढ़ने लगी है. ऐसे में कोकसर में भी लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा सड़कों पर जाकर पर्यटकों के वाहनों को मनाली की और वापिस भेजा गया. लाहौल स्पीति पुलिस के द्वारा अब पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए यात्रा को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए गए है. उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहनों के टायरों पर चेन लगा कर यात्रा करने की सलाह दी है. ताकि बर्फबारी का दीदार करने आने वाले पर्यटक सड़कों पर सावधानी से यात्रा कर सके.
Tags: Himachal news, Kullu News, Local18, Snow fall
FIRST PUBLISHED :
November 24, 2024, 08:43 IST