अगर हमारी आंखों के सामने कभी सांप आ जाता है, तो डर से हम पीछे भाग जाते हैं. सांपों का दहशत ऐसा है कि कुछ लोग इन्हें देखते ही मारने की कोशिश करते हैं, तो कुछ लोग तुरंत उस जगह से दूर भाग जाते हैं. बाद में सांप पकड़ने वाले को बुलाते हैं. लेकिन उनके मन में सांप का डर बना ही रहता है. सोशल मीडिया पर सांपों को पकड़ने से लेकर काटने तक के कई वीडियोज आए दिन वायरल होते हैं. लेकिन सोचिए, तब क्या हो, जब कोई जान-बूझकर आपके हाथों में सांप पकड़ा दे? वो भी छुपाकर. यकीनन, आपको डर लगेगा, गुस्सा आएगा और उस शख्स को आप गालियां भी देंगे. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स लोगों को अपना टिफिन बॉक्स खोलने को देता है. लोग जैसे ही बॉक्स खोलते हैं, उसमें उन्हें सांप नजर आता है. ऐसे में डर से वो बॉक्स को फेंक देते हैं. लेकिन लड़के को झोली भर गालियां सुनाते होंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अभिषेक यादव (@mrdibrugarhofficial) ने शेयर किया है. वीडियो में अभिषेक खुद नजर आ रहे हैं, जो लोगों से मदद मांगने का प्रैंक कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि अभिषेक ने एक खिलौने वाले सांप के मुंह को टिफिन बॉक्स के ढक्कन में चिपका दिया है. इसके बाद ढक्कन को बंद कर दिया. स्टील के टिफिन बॉक्स को खोलने के लिए वो आस-पास मौजूद किसी शख्स से मदद मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं. सबसे पहले अभिषेक लाल कुर्सी पर बैठे एक बुजुर्ग शख्स के पास जाते हैं और उसे टिफिन खोलने को कहते हैं. बुजुर्ग शख्स बड़े आराम से बैठा हुआ है, लेकिन टिफिन खोलते ही कुर्सी छोड़कर डर से उठकर भाग जाता है. टिफिन को फेंकता है. फिर जब पता चलता है कि सांप फर्जी है, तो ऐसा लगता है कि उसने भरपूर गालियां दी होंगी. इसके बाद भी अभिषेक ने ये प्रैंक कई लोगों से किया. जिसने भी टिफिन बॉक्स खोला, सांप को देखकर वो डर गया.
बता दें कि अभिषेक यादव एक यूट्यूबर हैं, जो रील्स भी बनाते हैं. इंस्टाग्राम पर अभिषेक को 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. महज 2 दिन के अंदर ही अभिषेक के इस वीडियो को लगभग 8 करोड़ लोगों ने देख लिया. वहीं, 30 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है, 15 लाख से ज्यादा बार ये वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही 6 हजार से भी ज्यादा कमेंट्स आए हैं. कमेंट बॉक्स में भी लोग अभिषेक को भर-भरकर गालियां सुना रहे हैं. कुछ लोग खरी-खोटी सुना रहे हैं. इमरान रजा नाम के यूजर ने लिखा है कि क्या जमाना आ गया. कोई मदद कर रहा है, तो उसमें उसका मजाक बनाया जा रहा है. अजमल खान ने लिखा है कि एक जरा सी गलती किसी की जान भी ले सकती है, जैसे वो लड़का रोड की तरफ भागने लगता है. अनिल नाम के शख्स ने कमेंट किया है कि ऐसे में तो किसी को हार्ट अटैक आ जाएगा. वहीं, किशन गुप्ता ने लिखा है कि पिता के उम्र लोगों से तो ऐसे मजाक मत करो, उनकी इज्जत करो.
Tags: Khabre jara hatke, OMG Video, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:18 IST