Last Updated:February 03, 2025, 14:19 IST
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का सामने बैठी लड़की की गोद में बैठ जाता है. पहली बार में दोनों को देखने पर लगता है कि रोमांटिक हो रहे हैं. लेकिन जब असलियत सामने आती है, तो माथा ठोंक लेंगे.
सोशल मीडिया के इस दौर में कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में कोई कपल एक-दूसरे के साथ सारी हदें पार करता हुआ दिखाई देता है, तो किसी में लोग अपनी फैमिली फोटो को बड़े होने के बाद रिक्रिएट करते हैं. लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, वो हैरान करने वाला है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक बड़े शख्स के सामने एक लड़की बैठी है, दोनों की उम्र लगभग एक जैसी लग रही है. लड़का अचानक उस लड़की के गोद में बैठ जाता है. एक पल के लिए कोई भी दोनों को रोमांटिक समझ बैठेगा. लेकिन जैसे ही असलियत सामने आती है, लोग माथा ठोंक लेते हैं.
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में, जो लोग हैरान हो जा रहे हैं. ऐसे में आपको एक बार वीडियो देखना होगा. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सामने फर्श पर एक लड़की बैठी हुई है, जो कमसिन उम्र की लगती है. उसके बगल में एक शख्स खड़ा है, जो लड़की का हमउम्र या बड़ा दिख रहा है. तभी अचानक वो शख्स इस लड़की की गोद में बैठ जाता है. लड़की भी बड़े आराम से उसे अपने गोद में बिठाती है. ऐसा लगता है कि दोनों विदेशी हैं और रोमांटिक हो रहे हैं. लेकिन तभी असलियत पता चल जाती है. दरअसल, ये दोनों मां-बेटे हैं. लेकिन महिला की उम्र बहुत कम लग रही है, जिससे दोनों को देखकर गलतफहमी हो जाती है.
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @ramzyofficiial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसका कैप्शन है, ‘Lucky Guy.’ वहीं, वीडियो पर लिखा है, ‘कमउम्र में मां बनने के फायदे’. हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को जमकर देख रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर कुछ लोग इसे फर्जी करार दे रहे हैं. चूकि यह वीडियो वायरल हो रहा था, इसलिए हम आपको दिखा रहे हैं. लेकिन इस खबर के सच्चाई की पुष्टि न्यूज 18 हिंदी नहीं करता है. अब तक इस वीडियो को 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए आरोन क्लारेट ने लिखा है कि ये बंदा तो अपनी मां से ज्यादा उम्रदराज दिख रहा है. आदित्य सिंह ने लिखा है कि ये फर्जी वीडियो है. असल में ये दोनों भाई-बहन हैं.
First Published :
February 03, 2025, 14:19 IST
'लड़की' की गोद में जा बैठा लड़का, रोमांटिक समझ बैठे लोग, असलियत जान ठोंका माथा!