वारी एनर्जी के शेयर हुए अलॉट, जीएमपी देखकर खिल उठेंगे निवेशकों को चेहरे

1 hour ago 1

नई दिल्‍ली. वारी एनर्जी (Waaree Energies) का IPO सोमवार, 28 अक्टूबर को BSE और NSE पर लिस्ट होगा. कंपनी के IPO का अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है और जिन निवेशकों को IPO में शेयर नहीं मिले हैं, उनके पैसे जल्द ही वापस कर दिए जाएंगे. IPO अलॉटमेंट स्‍टेटस BSE, NSE और रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया (Link Intime) की वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है.

ग्रे मार्केट में जबरदस्त प्रीमियम पर ट्रेडिंग मार्केट ऑब्जर्वर्स के अनुसार, वारी एनर्जी के अनलिस्टेड शेयर फिलहाल ग्रे मार्केट में इश्यू प्राइस से 1,566 रुपये अधिक पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका मतलब है कि ग्रे मार्केट IPO की लिस्टिंग पर 104.6% का मुनाफा दिखा रहा है.

ये भी पढ़ें- रेलवे ने 556 गांवों के 21 लाख लोगों को दिया दिवाली का तोहफा, देखें आपका गांव भी है शामिल !

IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स
वारी एनर्जी के IPO को 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के बीच कुल 79.44 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. IPO के लिए कुल 1,60,91,61,741 शेयरों की बोलियां आईं, जबकि कुल 2,02,56,207 शेयर ही ऑफर पर थे. रिटेल निवेशकों के लिए कोटा 11.27 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी 65.25 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 215.03 गुना भरा गया.

अलॉटमेंट कैसे करें चेक?
निवेशक IPO अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और “इश्यू टाइप” में “इक्विटी” चुन सकते हैं. इसके बाद “वारी एनर्जी लिमिटेड” सेलेक्ट करके अपना एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर डालें और “सर्च” पर क्लिक करें. अलॉटमेंट की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी. लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट से भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक किया जा सकता है.

वारी एनर्जी IPO की डिटेल्स
वारी एनर्जी 4,321.44 करोड़ रुपये का IPO लाई थी. इसमें 3,600 करोड़ रुपये के नए शेयर और 721.44 करोड़ रुपये की ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) शामिल हैं. IPO की कीमत 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर तय की गई थी. इसके लिए न्यूनतम 9 शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता था, जिसकी कीमत लगभग 13,527 रुपये होती है. इसके अलावा, 65 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए गए थे. फंड्स का उपयोग और भविष्य की योजना IPO से मिलने वाली राशि का उपयोग कंपनी ओडिशा में 6 GW के इंगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर PV मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने में करेगी. इसके अलावा, कुछ राशि सामान्य कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी.

Tags: Business news, Stock market

FIRST PUBLISHED :

October 25, 2024, 16:56 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article