Winter Skin Care Routine: सर्दियों का मौसम में त्वचा को अधिक केयर की आवश्यकता होती है. खासकर जब ठंडी हवाएं चलती हैं और प्रदूषण का स्तर आसमान छूता है तो त्वचा की नमी में कमी आने लगती है. ओरिफ्लेम इंडिया और इंडोनेशिया की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एडिटा कुरेक ने विंटर पॉल्यूशन से होने वाली स्किन समस्याओं और उसके उपायों के बारे में बात की है. आइए जानते हैं इसे डिटेल में…
एडिटा कुरेक ने एक सही विंटर स्किन केयर रूटीन को शेयर किया है, जिसकी मदद से आप प्रदूषण के खतरनाक स्तर से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे…
त्वचा की नमी को बरकरार रखने के उपाय- अगर आपको हर दिन मेकअप लगाने की जरूरत होती है, तो इसे रात में साफ करना कभी न भूलें. मेकअप से आप अपने स्किन पर लेयर लगा रहे हैं, इसे साफ न करने से स्किन की नमी छिन सकती है. चेहरे को साफ करने के लिए बायो लिपिड जैसे फॉर्मूले वाले क्लींजर से स्किन को साफ करें. यह आपकी त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाए रखेगा और डर्ट को आसानी से निकाल देगा.
डे क्रीम को न करें मिस- डे क्रीम आपकी त्वचा को प्रदूषण और धुएं से बचाने का काम करती है. इनके संपर्क में आने से त्वचा बेजान हो सकती है, इसलिए डे क्रीम लगाना जरूरी है. इसके अलावा यह आपकी त्वचा को पूरे दिन हाइड्रेटेड रखती है, भले ही मौसम बदलने वाला हो या वायु प्रदूषण बढ़ गया हो.
नेचुरल ग्लो के लिए यूज करें सीरम- हाइपरपिग्मेंटेशन और डलनेस दो ऐसी दिक्कतें हैं जो प्रदूषण से हो सकती हैं. हवा में मौजूद छोटे कण त्वचा के भीतर गहराई तक पहुंच जाते हैं, जहां ऑक्सीडेटिव डैमेज होने लगता है. इस दिक्कत से काले धब्बे और चेहरे पर कालापन आने लगता है. आप Oripeptide-3 से युक्त सीरम को लगा सकते हैं, यह फाइन लाइंस और झुर्रियों को मिटाने के लिए कारगर है.
बस जरूरी बात यह है कि विंटर स्किनकेयर की शुरूआत क्लींजिंग, मॉइस्चराइजिंग और सनस्क्रीन लगाने से करें. रात में सोने से पहले नाइट क्रीम लगाना न भूलें. बैलेंस्ड डाइट और हाइड्रेट रहने के लिए पानी पीएं.
Tags: Glowing Skin, Skin care
FIRST PUBLISHED :
November 17, 2024, 13:50 IST