लेपर्ड ने किया कुत्ते का शिकार
सिरोही: माउंट आबू में हाल के दिनों में लेपर्ड की लगातार बढ़ती गतिविधियों ने आमजन और पर्यटकों में भय का माहौल पैदा कर दिया है. मंगलवार रात सनसेट रोड पर लेपर्ड ने एक आवारा कुत्ते पर हमला कर उसे कुछ ही सेकंड में उठा लिया और जंगल की ओर भाग गया. यह पूरी घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक आवारा कुत्ता सड़क पर टहल रहा था. तभी पीछे से दबे पांव आ रहा लेपर्ड तेजी से उस पर झपटता है और उसे जान से मारकर जंगल की ओर ले जाता है. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लेपर्ड की तलाश की, लेकिन वह जंगल में गायब हो गया.
पिछले हफ्ते भी हुई थी ऐसी घटना
यह घटना एक सप्ताह में दूसरी बार हुई है. 15 नवंबर की रात को टोल नाके के पास स्थित एक पेइंग गेस्ट हाउस के गार्डन में घूम रहे पालतू कुत्ते पर लेपर्ड ने हमला कर उसे मार डाला था. वहीं, 18 नवंबर को मुख्य बाजार क्षेत्र में भी एक लेपर्ड को सीसीटीवी कैमरों में घूमते हुए देखा गया था.
लेपर्ड मूवमेंट से बढ़ा डर का माहौल
शहरी क्षेत्रों में लगातार लेपर्ड की उपस्थिति से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में डर व्याप्त है. रात के समय अकेले बाहर निकलने से परहेज करने की सलाह दी जा रही है. माउंट आबू के चारों ओर फैले वन्यजीव अभ्यारण्य से शिकार की तलाश में लेपर्ड शहरी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं.
फिलहाल इंसानों पर कोई हमला नहीं
अब तक लेपर्ड ने केवल आवारा कुत्तों और जंगली सूअरों को ही अपना शिकार बनाया है. हालांकि, वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और रात में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है.
पर्यटकों को सतर्क रहने की सलाह
माउंट आबू में पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें रात के समय अकेले बाहर न निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है. वन विभाग ने लेपर्ड की बढ़ती गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं. विभाग ने अपील की है कि रात के समय बाहर निकलने वाले लोग और पर्यटक सतर्क रहें और वन विभाग के निर्देशों का पालन करें.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:55 IST