वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय के दीक्षांत समोरह में छात्रों से ज्यादा छात्राएं बनी
गौरव सिंह/ भोजपुर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में इस बार छात्राओं का दबदबा देखने को मिलेगा. कुल 145 टॉपरों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 95 छात्राएं हैं. यह आंकड़ा छात्रों की तुलना में करीब दोगुना है.
एमसीए, एमएड और एमबीए के विभिन्न सत्रों में भी छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. एमसीए में चार, एमएड में तीन और एमबीए में दो छात्राओं को गोल्ड मेडल मिलेगा. विज्ञान, कला, मानविकी, सामाजिक विज्ञान और कॉमर्स के टॉपर्स में भी अधिकांश छात्राएं शामिल हैं.
छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखिए सत्रवार टॉपर्स सूची:
– पीजी सत्र 2016-18: 14 छात्राएं
– सत्र 2017-19: 10 छात्राएं
– सत्र 2018-20: 14 छात्राएं
– सत्र 2019-21: 11 छात्राएं
– सत्र 2020-22: 19 छात्राएं
– सत्र 2021-23: 18 छात्राएं
समारोह की तैयारियां तेज
दीक्षांत समारोह दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित होगा. इसके लिए संभावित तिथियां 10 या 11 दिसंबर निर्धारित की गई हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने राजभवन को पत्राचार कर तिथि की पुष्टि का इंतजार कर रहा है. समारोह को यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनवारुल हक अंसारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें टॉपर्स की सूची और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई. टॉपर्स की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.
27 नवंबर तक आपत्तियां ली जाएंगी
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि 27 नवंबर की दोपहर तीन बजे तक टॉपर्स की सूची पर आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं. इसके लिए आवेदन परीक्षा विभाग के काउंटर-1 पर जमा किया गया है. अंतिम सूची 28 नवंबर को जारी की जाएगी.
गोल्ड मेडल और डिग्री का वितरण
दीक्षांत समारोह में टॉपर्स को कुलाधिपति के हाथों गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा. इसके साथ ही पीएचडी उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री दी जाएगी. पीजी और पीएचडी के लिए अलग-अलग आवेदन प्रारूप 28 नवंबर को जारी होंगे.
निर्धारित शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
चयनित टॉपर्स को 1500 रुपए का शुल्क जमा करना होगा. चालान की राशि दो दिसंबर तक स्वीकार की जाएगी. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति से उपाधि ग्रहण करना छात्रों के लिए गर्व का क्षण होगा.
दीक्षांत समारोह को लेकर उत्साह
विश्वविद्यालय के 33 साल के इतिहास में यह छठा दीक्षांत समारोह है. इस बार छात्रों और छात्राओं की उपलब्धियों को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी हो रही है. समारोह न केवल छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि यह विश्वविद्यालय के गौरव को भी बढ़ाने वाला होगा.
Tags: Bhojpur news, Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 13:43 IST