/
/
/
Bihar Assembly Winter Session: वेल में पहुंचे विधायक, टेबल पलटने की कोशिश, वक्फ संसोधन बिल के खिलाफ विधानसभा में बवाल
पटना. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में वक्फ संशोधन बिल और आरक्षण के मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ. सदन की कार्यवाही की शुरुआत के साथ ही विपक्षी विधायक वक्फ संशोधन बिल के विरोध में नारेबाजी करते दिखे. इस दौरान विधायक वेल में भी पहुंच गए. वहीं विधायकों के हंगामे विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं भोजन अवकाश के बाद विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही एक बार फिर से विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया.
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे. विपक्ष के विधायक वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंच गए. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि पहले पाली में आप लोगों ने ही प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है और अब आप लोग उनका विरोध कर रहे हैं, जब कि यह मामला राज्य का नहीं है. लेकिन, विपक्ष के विधायक रिपोर्टर टेबल को पलटना चाह रहे थे.
हालांकि विधानसभा में तैनात मार्शल रिपोर्टर टेबुल की सुरक्षा में तैनात थे. इस दौरान नंद किशोर यादव ने कहा कि आपका विषय टीवी में आ गया अख़बार में छप जाएगा. आप लोग अपने स्थान पार बैठिए. लेकिन, विपक्ष के विधायक लगातार मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इसी बीच विधानसभा में बिहार सरकार परिसर आवंटन किराया वसूली एवं बेदखली संशोधन 2024 में 9 संशोधन किया गया. सदन की कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार परिसर आवंटन किराया वसूली एवं बेदखली संशोधन 2024 सदन से सर्वसम्मति से पास हो गया.
वहीं विधानसभा में बिहार खेल विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2024 को भी सदन से पास करा लिया गया. हालांकि इस दौरान वक्फ संशोधन बिल 2024 के विरोध में विपक्ष के विधायक सदन से वॉक आउट कर गए. वहीं इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सदन की कार्यवाही गुरुवार दिन ग्यारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Tags: Bihar quality today, Bihar politics
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:16 IST