Last Updated:February 01, 2025, 10:10 IST
Shani Dev Ka Deepak: शनिवार के दिन शनि देव के निमित्त तेल का दीपक जलाते हैं. कोई सरसों के तेल का दीपक जलाता है तो कोई तिल के तेल का दीपक जलाता है. आप भी शनि महाराज के लिए अपने घर में दीपक जलाते हैं तो सावधान हो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शनिवार को शनि देव के लिए सावधानी से दीपक जलाएं.
- घर में तिल के तेल का दीपक न जलाएं.
- शनि का दीपक मंदिर में जलाना उचित है.
शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि महाराज की पूजा के लिए समर्पित है. इस दिन लोग शनि देव की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं. शाम के समय में शनि देव के निमित्त तेल का दीपक जलाते हैं. कोई सरसों के तेल का दीपक जलाता है तो कोई तिल के तेल का दीपक जलाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनिवार को तेल का दीपक जलाने से शनि देव की कृपा प्राप्त होती है और साढ़ेसाती ढैय्या का दुष्प्रभाव दूर होता है. आप भी शनि महाराज के लिए अपने घर में दीपक जलाते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह गलती आपके लिए मुश्किलें पैदा कर सकती है और आपके जीवन में उथल-पुथल मच सकता है. ऐसा होने की आशंका क्यो हैं? इस बारे में बता रहे हैं कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजय जी महाराज.
दीपक से आकर्षित होते हैं देवता
वसंत विजय जी महाराज का कहना है कि कई लोग बताते हैं कि आपके जीवन में संकट है तो आप अपने घर में शनि देव के नाम से तिल के तेल का दीपक जलाओ. मैनें आज तक आपको सैकड़ों प्रकार के दीपक जलाने का उपाय बताया है. लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जिस भी देवता के नाम से अपने घर में दीपक जलाते हो तो वह देवता आकर्षित होंगे.
अनजाने में शनि को करते हैं आमंत्रित
वसंत विजय जी महाराज के अनुसार, जो लोग शनि के नाम से अपने घर में तेल का दीपक जलाते हैं, वे लोग अनजाने में ही सही शनि को अपने घर में आमंत्रित करते हैं. तेल का दीपक जलाने से शनि देव आकर्षित होंगे और आपके घर में वे प्रवेश करेंगे.
ये भी पढ़ें: मंत्र जाप करने में न करें ये गलती, घर में आती है दरिद्रता, रोग से होंगे परेशान, जानें कौन सा आसान है उत्तम
आपके जीवन में शनि मचा देंगे उथल-पुथल
यदि आप घर में शनि का दीपक जलाएंगे तो शनि आपके घर में आकर आपको परेशान करेंगे. इस वजह से आप भूलकर भी अपने जीवन में तिल के तेल का दीपक अपने घर के अंदर मत जलाएं. आप सावधान रहें, आप अनजाने में ही अपने घर में शनि के उत्पात को आमंत्रित न करें. वे आपके जीवन में उथल-पुथल मचा देंगे.
कहां जलाएं शनि का दीपक?
वसंत विजय जी महाराज ने लोगों को शनि के नाम का दीपक कहां जलाना चाहिए. इसके बारे में भी बताया है. उन्होंने कहा कि यदि आपको तिल के तेल का दीपक शनि के नाम से जलाना है तो आप उसे मंदिर में जाकर जलाएं.
शनिवार के दिन आप शनि मंदिर जाएं और वहीं पर पूजा पाठ करके तिल के तेल का दीपक जलाएं. एक बात को और ध्यान रखें कि पूजा या दर्शन के समय शनि देव की आंखों को न देखें. कहा जाता है कि उनकी पत्नी ने श्राप दिया था कि शनि की दृष्टि जिस पर पड़ेगी, वह नष्ट हो जाएगा.
First Published :
February 01, 2025, 10:10 IST