सूरत: आज के आधुनिक युग में विवाह समारोहों के रीति-रिवाजों में थोड़ी-सी आधुनिकता आ चुकी है, लेकिन पारंपरिक महत्व अभी भी कायम है. विशेषकर युवाओं में अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का जोश देखा जा रहा है. अब शादी का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान विवाह समारोहों की विभिन्न रस्मों में एक रस्म है चूड़ा पहनने की, जो आज भी महिलाओं द्वारा निभाई जाती है.
अब चूड़ा पहनने का तरीका भी बदल गया है और इसमें कस्टमाइजेशन का चलन बढ़ गया है. गोल्ड चूड़ा में जो इनले डिजाइंस का क्रेज था, वही अब चूड़ा सेट में भी देखा जा रहा है.
सूरत के चौता बाजार में कस्टमाइज्ड चूड़ा सेट की नई ट्रेंड
सूरत के चौता बाजार में महिलाएं अपने चुने हुए डिजाइनों को लेकर पुराने चूड़ा और चूड़ी के डीलर्स के पास जाती हैं. यहां, 500 से अधिक डिजाइनों में से उपयुक्त डिज़ाइन चुनकर एक्रेलिक चूड़ा सेट तैयार किया जाता है. महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार चूड़ा सेट तैयार करवाती हैं, जिसमें कस्टमाइजेशन और डिज़ाइन पर खास ध्यान दिया जाता है.
पैसा ही पैसा! यहां मूंगफली की खेती भर रही तिजोरियां, किसानों की हो रही ताबड़तोड़ कमाई
यहां तक कि कुछ अमीर महिलाएं सोने का चूड़ा लाकर उसे अपने चुने हुए डिजाइन के अनुसार तैयार करवा रही हैं. 21वीं सदी की महिलाएं खासतौर पर कढ़ाई, कुंदन और पत्थर का काम किए हुए चूड़े पहनने को प्राथमिकता दे रही हैं. इस साल खासकर इमिटेशन चूड़ा सेट में वही डिज़ाइन देखे जा रहे हैं जो शुद्ध सोने के चूड़े में होते हैं, यानी इस साल ब्राइडल एंटीक गोल्ड डिज़ाइन्स और इनले चूड़ा सेट की डिमांड बढ़ी है.
कस्टमाइज्ड चूड़ा सेट की बढ़ती डिमांड
प्रेमलभाई चूड़गरे ने बताया कि इस साल एंटीक वर्क के साथ गोल्ड इनले चूड़ा सेट की डिमांड अधिक है, जिनकी कीमत 2,500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक है. वहीं, यदि चूड़ा 916 गोल्ड में बनवाया जाए, तो उसकी कीमत 20,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक हो सकती है. उन्होंने बताया कि इस साल खासकर एंटीक वर्क में कुंदन और मीना वर्क का खास असर देखने को मिल रहा है.
Tags: Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 15:49 IST