Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 23, 2025, 23:40 IST
Mainpuri Latest News: यूपी के मैनपुरी में एक पिता अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था. 1 मार्च को उसके घर बारात आने वाली थी. लेकिन उससे पहले रात 2 बजे उसके घर बेटी का प्रेमी आ गया और फिर...
मैनपुरी. यूपी के मैनपुरी से एक मामला सामने आया है, जहां एक युवती की 1 मार्च को बारात आने वाली थी. धूमधाम से घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. घर में नाते रिश्तेदारों को शादी की खबर दे दी गई. शादी में बेटी के लिए मां-बाप ने खूब जेवर बनवाया साथ ही लाखों रुपए की अन्य शॉपिंग की. बाप बेटी की शादी का खुशी-खुशी कार्ड बांट रहा था. लेकिन 21 जनवरी की रात 2 बजे कुछ ऐसा हुआ जिसे जानकर बाप रोते हुए बोला कि लुट गए बरबाद हो गए मेरी इज्जत उछालकर चली गई मेरी बेटी, अब क्या होगा.
दरअसल, जिसकी कुछ दिनों बाद शादी थी जो दुल्हन बनने वाली थी वह रात 2 बजे अपने प्रेमी के साथ भाग गई. इतना ही नहीं बल्कि पिता ने अपनी बेटी के लिए शादी में देने को जो जेवर बनवाए थे वह भी साथ लेकर वह गई. जब बाप को इस बात की खबर हुई तो वह भागकर थाने पहुंचा और उसने अपनी बेटी के प्रेमी के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस से जल्द से जल्द आरोपी युवक को पकड़ने की मांग की. मामला बाईपास रोड ट्रांसपोर्टनगर का है.
दो महिलाओं ने आपस में की शादी, एक के हैं 4 बच्चे, दोनों बोलीं- मेरे पति हर रोज…
पीड़ित पिता ने पुलिस को बताया कि बताया कि मेरी बेटी कि उम्र 25 साल है. 1 मार्च को उसकी बारात आनी है. लेकिन 21 जनवरी की रात 2 बजे मेरे घर में सीढ़ी लगाकर बहला-फुसलाकर करहल चौराहे के निकट बड़ा हाउस निवासी अजय पुत्र भूपेंद्र का बेटा मेरी बेटी को भगा ले गया. पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी युवक से दिन रात फोन पर बात किया करती थी, जब इसकी जानकारी हुई तो मैंने अपनी बेटी की शादी तय कर दी और युवक के माता-पिता से शिकायत करते हुए मेरी बेटी से दूर रहने की बात कही.
29 साल की महिला डॉक्टर, बंद कमरे में युवक से गई मिलने, घंटों रही अंदर, अब रोकर पहुंची थाने
पीड़ित पिता ने यह भी बताया कि मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए जेवर बनवाए थे, जिनकी कीमत 5 लाख रुपए थी. जिसमें चार चूड़ी, दो कुंडल, बाली और तीन अंगूठी थीं जिन्हें भी भागते समय बेटी अपने साथ ले गई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय और युवती को भगाने में मदद करने वाले अज्ञात दोस्त के खिलाफ अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि जल्द ही युवती को ढूंढ कर बरामद कर लिया जाएगा और आरोपी युवक को पकड़ा जाएगा, अभी मामले की जांच चल रही है.
Location :
Mainpuri,Mainpuri,Uttar Pradesh
First Published :
January 23, 2025, 23:40 IST
शादी से पहले युवती के घर आया प्रेमी, नजारा देख उदास हुआ पिता, बोला- 'लुट गए'