पटना. देश की राजनीति पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे का असर पड़े या न पड़े, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस नतीजे का असर पड़ना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि, बीजेपी के लिए महाराष्ट्र वाली स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भी आ सकती है. महाराष्ट्र में गठबंधन में लड़कर बीजेपी ने 132 सीटें जीती है. बीजेपी को महाराष्ट्र में सत्ता तक पहुंचने के लिए महज 13 सीटों की जरूरत है. बीजेपी अगर चाहे तो अपने दम पर भी सरकार बना सकती है. लेकिन, गठबंधन बचाने के लिए ऐसा नहीं करेगी. बीजेपी की बड़ी पार्टी बनने के बाद शिवसेना नेता और मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे ने लगभग अब सीएम पद की दावेदारी छोड़ दी है. महाराष्ट्र में एक तरह से एकनाथ शिंदे ने राजनीतिक ‘बम’ गिरा दिया है. शिंदे के इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में भी बेचैनी बढ़ सकती है. महाराष्ट्र वाली स्थिति बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में मौजूदा सीएम नीतीश कुमार के साथ भी आ सकती है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अगर बीजेपी बड़ी पार्टी बनती है तो शायद नीतीश कुमार को सीएम पद पर दावेदारी छोड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा. महाराष्ट्र में महायुति के दोनों घटक दल एनसीपी अजित पवार और शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के फैसले से तो कम से कम यही झलक रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में भी बीजेपी से कम सीट आने के बाद भी जेडीयू नेता नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया था. महाराष्ट्र चुनाव के ताजा नतीजे के बाद शायद अब बीजेपी के लिए यह फॉर्मूला 2025 में लागू करना इतना आसान नहीं होने वाला है.
क्या नीतीश कुमार 2025 में सीएम नहीं बनेंगे?
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. बीजेपी की दो सहयोगी दल शिवसेना शिंदे गुट या एनसीपी अजित पवार गुट का समर्थन नहीं लेने पर भी बीजेपी महाराष्ट्र में अपने दम पर सरकार बना सकती है. क्योंकि, बीजेपी को बहुमत के आंकड़े से महज 13 सीट कम है. लेकिन, बीजेपी गठबंधन के साथ चलना चाहती है. शायद इस वजह से ही बुधवार को शिवसेना शिंदे गुट भी सीएम पद की जिद छोड़ कर आत्मसमर्पण कर दिया. एनसीपी अजित पवार गुट पहले ही देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद के रूप में स्वीकार कर चुकी है. ऐसे में एकनाथ शिंदे का यह कहना है कि पीएम मोदी और अमित शाह जो फैसला लेंगे वह हमें मंजूर होगा काफी कुछ कह रहा है.
क्या 2025 में नीतीश खुद सीएम पद की दावेदारी छोड़ देंगे?
ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी की बड़ी पार्टी बनने पर क्या नीतीश कुमार सीएम पद का दावा छोड़ देंगे? क्या एकनाथ शिंदे की तरह नीतीश कुमार भी नैतिकता का हवाला देकर पीएम मोदी और अमित शाह पर ही फैसला लेने का अधिकार छोड़ेंगे? जानकारों की मानें तो बीजेपी अभी तक देश में जिन-जिन राज्यों में अपने दम पर सरकार नहीं बनाई है, उन राज्यों में महाराष्ट्र और बिहार का नाम सबसे ऊपर आता है. पहले, इसमें ओडिशा का भी नाम जुड़ जाता था, लेकिन इसी साल ओडिशा में बीजेपी ने अपने दम पर सरकार बना ली है. महाराष्ट्र में भी बीजेपी की करीब-करीब अपने दम पर ही सरकार बनने जा रही है. अब, बिहार ही एक अकेला राज्य बचा है, जिसे बीजेपी साल 2025 में जीतकर अपने दम पर सरकार बनाने का सपना पूरा कर सकती है.
Tags: Bihar News, BJP, CM Nitish Kumar, Eknath Shinde
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 19:58 IST